हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में फंदे से लटकी मिली महिला, ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप

राजधानी शिमला के मेहली क्षेत्र में एक महिला का शव फंदे से लटका मिला. महिला के मायका पक्ष के लोगों ने सास-सुसुर और पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं.

woman suicide in shimla
woman suicide in shimla

By

Published : Jun 2, 2020, 11:13 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला के मेहली क्षेत्र में एक महिला का शव फंदे से लटका मिला. महिला के मायका पक्ष के लोगों ने सास-सुसुर और पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं.

बताया जा रहा है कि महिला कमरे में अकेले कमरे में सौ रही थी. उसके सास, ससुर व पति दूसरे कमरे में सोए हुए थे. सुबह कमरे से बाहर ना निकलने पर परिजनों ने कमरे में झांक कर देखा.कमरे में महिला फंदे से लटकी हुई पाई गई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. महिला के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मटमार्टम के लिए भेज दिया है.

मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का लगाया आरोप

इस मामले में बड़ी बात यह सामने आई है कि मृत महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मृत महिला के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को उसके सास-ससुर व पति काफी समय से परेशान कर रहे थे. वे उनके बेटी से मारपीट भी करते थे.

मायके पक्ष का आरोप है कि पांच दिन पहले से उसके साथ मारपीट की जा रही थी. उनका कहना है कि परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या करने का कदम उठाया है. मायके पक्ष ने पुलिस से मांग की है कि मामले की उचित कार्रवाई की जाए और उनके बेटी को न्याय दिलावाया जाए. पुलिस ने इस मामले को लेकर छोटा शिमला थाना के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

फॉरैंसिक टीम जुटाए सबूत

वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर छानबीन की है. फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई सबूत जुटाए हैं. पुलिस ने 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचने से पहले ही वायरल हुआ लेटर, पीसीसी चीफ ने बताया आधारहीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details