शिमला: प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिससे पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में आ गया है और लोग सर्दी से बचने के प्रयास कर रहे हैं.
हिमाचल में ठंड का प्रकोप, सर्दी से बचने के जुगाड़ में लगे लोग - हिमाचल में हल्की बर्फबारी
प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं.
लोगों ने बताया कि क्षेत्र में ठंड इतनी बढ़ गई है, कि बिना आग जलाए घर में बैठ नहीं सकते हैं. हाटू पीक पर कोहरा पड़ने से ठंड बढ़ने लगी है. ठंड बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों और आग का सहारा लेना पड़ रहा है.
बता दें कि पिछले दिनों मौसम खराब रहने से ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ गिरने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे लोंगो को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना प ड़ सकता है.