हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

क्या 2022 विधानसभा चुनावों में जयराम ही होंगे चेहरा ?  - अनुराग ठाकुर

छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का देश की राजनीति में अहम स्थान है. मौजूदा समय में जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री के रूप में कुर्सी पर विराजमान हैं. हाल ही में चार उपचुनाव हुए और भाजपा सभी सीटों पर उपचुनाव हार गई. ऐसे में बड़ा सवाल पैदा हो गया है कि मिशन रिपीट का नारा लेकर चल रही भाजपा की नैया पार लगाने के लिए हाईकमान किस चेहरे पर दांव लगाएगी. सत्ता के गलियारों में यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि 2022 के चुनाव में भाजपा का चेहरा जयराम ठाकुर ही होंगे या फिर आने वाले राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए हाईकमान केंद्र से जेपी नड्डा अथवा अनुराग ठाकुर को हिमाचल फतेह के लिए भेजती है.

will-jairam-be-the-bjp-face-in-the-2022-assembly-elections-in-himachal-pradesh
फोटो.

By

Published : Nov 9, 2021, 7:51 PM IST

शिमला: विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबंध हिमाचल प्रदेश से है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक समय हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहे हैं. नरेंद्र मोदी के प्रभारी रहते ही हिमाचल में पहली बार भाजपा की सरकार पांच साल तक चली थी. ऐसे में छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का देश की राजनीति में अहम स्थान है. इसी हिमाचल प्रदेश में आने वाले साल में विधानसभा चुनाव होने हैं. मौजूदा समय में जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री के रूप में कुर्सी पर विराजमान हैं. हालांकि भाजपा ने पिछली बार प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर घोषित कर चुनाव लड़ा था. धूमल सुजानपुर से चुनाव हार गए और प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई भाजपा को जयराम ठाकुर के रूप में नया चेहरा मिला.

हाल ही में चार उपचुनाव हुए और भाजपा सभी सीटों पर उपचुनाव हार गई. ऐसे में बड़ा सवाल पैदा हो गया है कि मिशन रिपीट का नारा लेकर चल रही भाजपा की नैया पार लगाने के लिए हाईकमान किस चेहरे पर दांव लगाएगी. हालांकि समय-समय पर भाजपा हाईकमान यह स्पष्ट करती रही है कि जयराम ठाकुर ही मुख्यमंत्री रहेंगे. अभी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद भी हाईकमान से मिले संकेतों के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कैबिनेट के सहयोगियों को आश्वस्त किया है कि मंत्रिमंडल में किसी तरह का फेरबदल नहीं होगा और सभी लोग निश्चिंत होकर विकासात्मक परियोजनाओं पर काम करें.

ये सब बातें अपनी जगह हैं, लेकिन सत्ता के गलियारों में यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि 2022 के चुनाव में भाजपा का चेहरा जयराम ठाकुर ही होंगे या फिर आने वाले राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए हाईकमान केंद्र से जेपी नड्डा अथवा अनुराग ठाकुर को हिमाचल फतेह के लिए भेजती है. उपचुनावों में मंडी लोकसभा सीट और तीन सीटों पर विधानसभा चुनाव पर हार के बाद अगर पार्टी हाईकमान को विधानसभा चुनावों में हार का अंदेशा हुआ तो वह जयराम ठाकुर को बदलने में देर नहीं करेंगे, लेकिन जयराम ठाकुर साफ छवि और हाईकमान के साथ मधुर संबंध होने का कारण उनको इसका लाभ भी जरूर मिलेगा.

जयराम ठाकुर मंडी जिला से संबंध रखते हैं. 10 विधानसभा सीटों वाला यह प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. इसके अलावा 2017 में विधानसभा चुनावों के बार जयराम को मुख्यमंत्री बनाने में भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी अहम योगदान रहा है. इसके अलावा पार्टी आला कमान के समक्ष भी जयराम ठाकुर की अच्छी छवि है. इन सभी बातों पर नजर दौड़ाएं तो जयराम ठाकुर फिर से जयराम ठाकुर को कमान सौंपी जा सकती है. लेकिन उपचुनावों में हार के बाद काफी कुछ बदल गया है.

ये भी पढ़ें: पद्मश्री अवॉर्ड: कंगना रनौत के बाद हमीरपुर के बैंबू आर्टिस्ट करतार सिंह सौंखले पद्मश्री से सम्मानित

हाल ही में हुए उपचुनाव जयराम ठाकुर के चेहरे पर लड़े गए थे. चुनावों का पूरा भार उनके कंधों पर ही था. मंडी लोकसभा सीट हारना जयराम ठाकुर के लिए बड़े राजनीतिक झटके से कम नहीं है क्योंकि मंडी उनका अपना जिला है. उनके राजनीतिक विरोधी इस बात को लेकर जरूर प्रश्न खड़ा कर सकते हैं कि जब जयराम ठाकुर की अपने गृह जिला में ही पकड़ नहीं है तो फिर पूरे प्रदेश में उनके चेहरे पर चुनाव कैसे लड़े जा सकते हैं. इसके अलावा वर्तमान समय में संगठन की कमान भी जयराम ठाकुर के पसंदीदा चेहरों के पास ही है. सबसे बड़ी बात यह उपचुनाव सत्ता के सेमीफाइनल के रूप में देखे जा रहे हैं.

जयराम सरकार के चार साल का कार्यकाल पर जनता के मेंडेट के रूप में इन परिणामों को देखा जा रहे थे. केंद्र में मौजूद हिमाचल से संबंध रखने वाले भाजपा के बड़े नेताओं की बात करें तो इस समय प्रदेश भाजपा उस मजबूत स्थिति में नहीं है. कोई भी बड़ा नेता हिमाचल का रुख कर अपनी राजनीतिक यात्रा पर ग्रहण नहीं लगाना चाहेगा. राष्ट्रीय राजनीति में अपनी पैठ बना चुके जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर का इरादा फिलहाल प्रदेश तक सीमित होने का नहीं लग रहा.

लंबे संघर्ष के बाद जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ओहदे तक पहुंचे हैं. ऐसे में पार्टी केंद्र में उनका लाभ लेना चाहेगी. जहां तक अनुराग ठाकुर की बात है वो बहुत ही कम समय में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर पहुंचे हैं. उनकी कम उम्र और बीसीसीआई अध्यक्ष से लेकर भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तक अनुभव का लाभ प्रदेश की अपेक्षा केंद्र में अधिक होगा.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार का सपना, कर्मचारी वोट बैंक के सहारे करेंगे मिशन रिपीट की नैया पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details