डेस्क: धनु राशि के जातकों के लिए साल मिला-जुला रहने वाला है. नौकरी में बहुत मेहनत करना होगी. हालांकि आर्थिक दृष्टि से यह साल आपके लिए अच्छा रहने वाला है. बार-बार यात्राएं होंगी. ग्रहों की स्थिति आपके लिए अनुकूल रहेगी. आप सामाजिक और धार्मिक कामों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. इस साल पुरानी मेहनत का आपको फल मिलेगा. आप पूरे साल काफी उत्साहित रहेंगे. संतान से संबंधित खुशी आपको मिलेगी. दोस्तों का प्यार और साथ मिलेगा. परिवार के साथ छोटे-मोटे विवाद चलते रहेंगे. हालांकि इस साल आपको किसी टारगेट पर फोकस करके का आगे बढ़ाना चाहिए. कॅरियर में ग्रोथ होगी. पैसा, आर्थिक लाभ, सैलेरी में बढ़ोतरी की संभावनाएं दिख रही है. जनवरी थोड़ा ज्यादा मेहनत वाला रहेगा. इसके बाद आपका अच्छा समय शुरू होगा. फरवरी से लेकर सितंबर तक आपके टैलेंट की सभी प्रशंसा करेंगे.
भाग्य भी आपका साथ देगा. इस साल नौकरीपेशा लोगों को टीम लीड करने का मौका भी मिल सकता है. आपके बनाए आइडिया पर काम करने से आपकी कंपनी को फायदा होगा. बार-बार प्रोफेशनल मीटिंग के लिए आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. बिजनेस में जनवरी के बाद का समय अच्छा है इस साल आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए काफी प्रयास करेंगे. सितंबर के बाद पार्टनरशिप के काम में आपको बहुत ध्यान रखना चाहिए. पैसों के मामले में आपको बहुत ध्यान रखना होगा. खर्च होगा. आप अपनी जरूरतों से ज्यादा खर्च की योजना भी बना सकते हैं. आपकी निजी संपत्ति में वृद्धि होगी. जीवनसाथी से मार्च-अप्रैल और जुलाई में किसी तरह का आर्थिक लाभ हो सकता है. इस साल आप लंबी अवधि के लिए अपना पैसा निवेश करेंगे. यह आगे आपको बेहद फायदा देने वाला है. मनोरंजक यात्राएं भी आपके जीवन का हिस्सा रहेंगी.