इस साल की शुरुआत बहुत अच्छी रहने वाली है. जो लोग सर्वे, बिजली, पुलिस, सेना, मेडिकल या कृषि के काम में लगे हुए हैं, उनके लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी होगी. इस साल नेता, जासूस, दलाल, उद्योगपति, सलाहकार और पुलिस ऑफिसर के लिए उन्नति के बहुत से अवसर मिलेंगे. आपकी पदोन्नति होने की संभावना है. आर्थिक मोर्चे पर भी सफल दिख रहे हैं. यदि आप व्यापारी हैं, तो व्यापार बढ़ाने के अवसर आपको मिल सकते हैं. कोई नया बिजनेस शुरू करने की योजना मार्च से मई के बीच में बन सकती है. व्यापार-व्यवसाय में पार्टनरशिप के काम के लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी रहने वाली है. नौकरीपेशा लोगों को भी इस दौरान उन्नति के अवसर मिलेंगे. इस साल मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाएं. इस समय ऑफिस में सहकर्मियों के साथ आप संबंध सामान्य बनाए रखें. साल के बीच आप अपनी बुद्धि से कोई विशेष काम करने के काबिल रहेंगे.
मेष राशि: जानिए आपके लिए कैसा होगा साल 2020
इस राशि के जातकों के लिए नया बिजनेस शुरू करने की कोई योजना मार्च से मई के बीच में बन सकती है. नौकरीपेशा लोगों को भी इस दौरान उन्नति के अवसर मिलेंगे. साल की शुरुआत में पारिवारिक खुशियां बनी रहेगी. अक्टूबर के बाद घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है.
साल के आखिरी तीन महीनों में मेहनत बढ़ानी होगी. इस समय अधिक परिश्रम का भी कम लाभ मिलेगा. आर्थिक स्थित में अप-डाउन चलते रहेंगे. सरकार के साथ वित्तीय लेन-देन सफल रहेगा. संतान के पीछे बहुत धन खर्च होगा. आप किसी धार्मिक या मांगलिक काम का भी आयोजन कर सकते हैं. इस में पैसा खर्च करने में आपको चिंता नहीं होनी चाहिए. अप्रैल तक आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी. अप्रैल के बाद आय स्थिर बनी रहेगी. अक्टूबर के बाद किसी बड़े निवेश की योजना बना सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए साल की शुरुआत अच्छी रहेगी. कम्प्यूटर की स्टडी करने वालों को दक्षिण-पश्चिम दिशा में कम्प्यूटर रखना चाहिए. अगस्त-सितंबर में रिसर्च का काम कर रहे विद्यार्थियों को फायदा होगा. विदेश जाने की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को भी किसी फॉरेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन का फायदा हो सकता है. पारिवारिक मामलों में भी आपके दिन अच्छा रहेंगे. हालांकि पैतृक संपत्ति को लेकर कुछ विवाद हो सकता है. साल की शुरुआत में पारिवारिक खुशियां बनी रहेगी. अक्टूबर के बाद घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. रिश्तों में व्यावहारिक कम और भावनात्मक अधिक रहेंगे. आप इस साल जरूरतमंदों की सेवा भी कर पाएंगे.
परिवार के साथ किसी लंबी दूरी की धार्मिक यात्रा का आयोजन हो सकता है. आध्यात्मिक और सामाजिक कामों में आपका मन लगेगा. हो सकता है, आप जीवन आनंद को खोजने के लिए आध्यात्मिक गुरु की शरण में जाएं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा. आपको मनपसंद भोजन मिलता रहेगा, लेकिन ज्यादा खाने के कारण आपको पेट संबंधी रोग होते रहेंगे. समाज में मान-सम्मान आपको मिलेगा. इस साल के बीच में आपमें गुस्सा ज्यादा रहेगा. आपको शांत बने रहने की सलाह दी जाती है. भगवान की पूजा या ध्यान करने से आपको फायदा होगा. साल के आखिरी में किसी बात की चिंता हो सकती है. भोग विलास की ओर भी साल के बीच में ध्यान रह सकता है. इस साल आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.