हिमाचल प्रदेश में मौसम के बदले 'तेवर', ठंड में भी इजाफा - हिमाचल का मौसम
हिमाचल में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार को शिमला में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. शिमला में 5 और कुफरी में 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई. प्रदेश में दो नेशनल हाईवे सहित 21 सड़कों पर यातायात ठप रहा. 22 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद रहे.
WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH
By
Published : Oct 28, 2021, 8:08 AM IST
शिमला: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह ताजा बर्फबारी हुई. राजधानी शिमला में जहां सुबह धूप खिली हुई थी वहीं दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और करीब आधा घंटा बादलों की गड़गड़ाहट के बीच झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. कुफरी में ओलावृष्टि से सफेद चादर में लिपटा नजर आया.
बारिश ओलावृष्टि और बर्फबारी के चलते बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई. जिससे ठंड में इजाफा हुआ है. बुधवार को शिमला में 5 और कुफरी में 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई. प्रदेश में 31 अक्टूबर तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है.
वीडियो.
प्रदेश में बर्फबारी के चलते प्रदेश में दो नेशनल हाईवे सहित 21 सड़कों पर यातायात ठप रहा. 22 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद रहे. राज्य आपदा प्रबंधन सेल के अनुसार बुधवार को नेशनल हाईवे तीन दारचा से सरचू और नेशनल हाईवे 505 ग्रांफू से लोसर के बीच यातायात बंद रहा. लाहौल-स्पीति जिले में सबसे अधिक 19 और कुल्लू में दो सड़कें बंद रहीं.
वहीं, एक नजर डालते हैं प्रदेश के सभी जिलों पर कहां कितना तापमान है...