शिमला: हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है. मौसम विभाग द्वारा दी गई भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी के बीच प्रदेश के अधिकांश इलाकों में रविवार सुबह से ही बारिश की तेज बौछारें पड़ रही हैं. अगर प्रदेश की राजधानी शिमला की करें तो यहां भी सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
जिले के अन्य हिस्सों में भी बारिश का दौर जारी है. इतना ही नहीं ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. क्षेत्र में ठंड भी बढ़ गई है. कांगड़ा और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह तेज बारिश हुई है. धौलाधार की पहाड़ियों पर बारिश के बाद हल्का हिमपात हुआ है. जिस कारण क्षेत्र में काफी ठंड बढ़ गई है.