शिमला: हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी, क्योंकि मौसम विभाग की ओर से रविवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि मैदानी इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार शिमला सहित कई जिलों में रविवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है.
बता दें कि मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश होने की चेतावनी दी है, जबकि 13 और 14 जून को कम बारिश होने की बात कही है. बारिश होने की वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन धूप खिलते ही तापमान में बढ़ोतरी होगी.