हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश के फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, येलो अलर्ट जारी - himachal rain

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा शिमला सहित कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है. राजधानी शिमला में शनिवार को अधिकतम तापमान 24°c और न्यूनतम तापमान 17°c दर्ज किया गया है. हालांकि आगामी दिनों में बरिश और धूप आने की वजह से तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा.

shimla
शिमला

By

Published : Jul 12, 2020, 2:34 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी, क्योंकि मौसम विभाग की ओर से रविवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि मैदानी इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार शिमला सहित कई जिलों में रविवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है.

बता दें कि मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश होने की चेतावनी दी है, जबकि 13 और 14 जून को कम बारिश होने की बात कही है. बारिश होने की वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन धूप खिलते ही तापमान में बढ़ोतरी होगी.

वीडियो.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि राजधानी शिमला में शनिवार को अधिकतम तापमान 24°c और न्यूनतम तापमान 17°c दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बरिश और धूप आने की वजह से तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा.

मनमोहन सिंह ने कहा कि जुलाई और अगस्त में मानसून अपनी चरम सीमा पर है, लेकिन बरसात ने अपनी रफ्तार नहीं पकड़ी है, जिससे लोगों को भारी बारिश का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमित सैनिक के संपर्क में आये लोगों की होगी जांच, विभाग शुरू करेगा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details