Weather Update of Himachal: गर्मी ने बढ़ाया हिमाचल का पारा, 9 जिलों में तापमान 35 डिग्री के पार - हिमाचल का मौसम
देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. हालात ये हैं कि इन राज्यों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. भीषण गर्मी के साथ-साथ कई हिस्सों में लू के थपेड़ों ने भी लोगों को परेशान कर रखा है. कई राज्यों में मौसम सुहाना बना हुआ है और वहां मानसून दस्तक दे चुका है. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में पारा लगातार चढ़ रहा है. प्रदेश के मैदानी और निचले भागों में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार कम (Weather forecast of himachal Pradesh) हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 जून तक प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने की संभावना जताई है.
हिमाचल का मौसम
By
Published : Jun 8, 2022, 7:29 AM IST
शिमला:देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. हालात ये हैं कि इन राज्यों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. भीषण गर्मी के साथ-साथ कई हिस्सों में लू के थपेड़ों ने भी लोगों को परेशान कर रखा है. वहीं कई राज्यों में मौसम सुहाना है और वहां मानसून की आहट है. मौसम विभाग का कहना है कि देश के उत्तर पूर्वी हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र, मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू, झारखंड और विदर्भ में अगले 2 दिनों तक लू चल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल के हिमालयी इलाकों में अगले 3 दिनों तक तेज बारिश हो सकती है. वहीं, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, कराईकल और तमिलनाडु के कई इलाकों में मीडियम बारिश हो सकती है. इसके अलावा केरल, कर्नाटक, माहे और लक्षद्वीप के तमाम इलाकों में तेज बारिश की (Monsoon in india) संभावना है.
हिमाचल का मौसम.
वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में पारा लगातार चढ़ रहा है. प्रदेश के चार शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया (Himachal weather update) गया है. प्रदेश के मैदानी और निचले भागों में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार कम (Weather forecast of himachal Pradesh) हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 10 जून तक मौसम साफ रहेगा, जिससे तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होगी. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 जून तक प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने की संभावना जताई है.
जिला
अधिकतम तापमान
न्यूनतम तापमान
शिमला
29°C
21°C
सोलन
37°C
17°C
हमीरपुर
40°C
21°C
मंडी
39°C
19°C
बिलासपुर
41°C
23°C
ऊना
44°C
23°C
कांगड़ा
39°C
22°C
सिरमौर
39°C
26°C
कुल्लू
36°C
16°C
चंबा
39°C
18°C
किन्नौर
25°C
10°C
लाहौल-स्पीति
21°C
08°C
वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of himachal) की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 08 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊनाजिले में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावाबिलासपुरअधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.