हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Forecast: आज इन राज्यों में भारी बारिश के आसार...जानें हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम - मौसम का हाल

हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा. प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 अक्टूबर के बाद मौसम में तब्दीली देखने को मिलेगी.

मौसम का हाल
मौसम का हाल

By

Published : Oct 5, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Oct 5, 2021, 7:12 AM IST

शिमला:कई राज्यों में चक्रवाती तूफान गुलाब और शाहीन का असर देखने को मिल रहा है. आज भी देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र, गोवा, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 6 अक्टूबर से मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होगी.

झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा. प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 अक्टूबर के बाद मौसम में तब्दीली देखने को मिलेगी.

वीडियो
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 22°C 14°C
सोलन 29°C 16°C
हमीरपुर 32°C 21°C
मंडी 30°C 18°C
बिलासपुर 33°C 22°C
ऊना 34°C 23°C
कांगड़ा 28°C 18°C
सिरमौर 26°C 21°C
कुल्लू 30°C 19°C
चंबा 31°C 19°C
किन्नौर 21°C 10°C
लाहौल-स्पीति 21°C 8°C

ये भी पढ़ें: BJP मंडी से कंगना को टिकट देकर चल सकती है ट्रंप कार्ड ! रानी V/S 'क्वीन' के बीच मुकाबला होने की संभावना

Last Updated : Oct 5, 2021, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details