Weather Forecast: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, जानें आज का तापमान
पहाड़ी पर शुरू हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकोंं में ठंड बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौदान, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 31 अक्टूबर तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है.
फोटो.
By
Published : Oct 29, 2021, 8:40 AM IST
शिमला: मानसून की वापसी के चलते पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत में हवा का रुख बदलने लगा है. उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण दिल्ली में अगले सप्ताह तक तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे और भी ठंड का एहसास होगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौदान, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 31 अक्टूबर तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है.
वीडियो.
बता दें कि बीते बुधवार को प्रदेश में बर्फबारी के चलते दो नेशनल हाईवे समेत 21 सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था. वहीं, 22 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद हो गए. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने बुधवार को बारालाचा 30, कुंजम दर्रा 25, शिंकुला दर्रा 25, रोहतांग दर्रा 20, कोकसर 10, धुंधी 5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है.
वहीं, एक नजर डालते हैं प्रदेश के सभी जिलों पर कहां कितना तापमान है...