शिमला:आज देश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 2 और 3 नवंबर को बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. जबकि, अन्य मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू हो गई है. इस वजह से मैदानी इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है. इन इलाकों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. देश के कई हिस्सों में रात के तापमान गिरावट देखी जा रही है.