हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Weather Forecast: आज इन राज्यों में बारिश के आसार...जानें हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम

By

Published : Nov 2, 2021, 6:44 AM IST

Updated : Nov 2, 2021, 7:21 AM IST

हिमाचल प्रदेश में 2 और 3 नवंबर को बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. जबकि, अन्य मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू हो गई है.

मौसम का हाल
मौसम का हाल

शिमला:आज देश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 2 और 3 नवंबर को बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. जबकि, अन्य मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू हो गई है. इस वजह से मैदानी इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है. इन इलाकों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. देश के कई हिस्सों में रात के तापमान गिरावट देखी जा रही है.

वीडियो.

एक नजर डालते हैं प्रदेश के सभी जिलों पर कहां कितना तापमान है...

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 19°C 8°C
सोलन 26°C 10°C
हमीरपुर 27°C 10°C
मंडी 27°C 8°C
बिलासपुर 28°C 11°C
ऊना 31°C 12°C
कांगड़ा 22°C 11°C
सिरमौर 25°C 14°C
कुल्लू 24°C 8°C
चंबा 27°C 13°C
किन्नौर 15°C 1°C
लाहौल-स्पीति 13°C -2°C

ये भी पढे़ं-सत्ता का सेमी फाइनल: जयराम की होगी जय या हाथ को मिलेगा जनता का साथ, कितनी चलेगी चेतन की 'चाल'

Last Updated : Nov 2, 2021, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details