हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Update of Himachal: देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार, जानें हिमाचल का हाल - हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश

चक्रवाती तूफान 'असानी' बुधवार देर रात आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और नरसापुरम के बीच कमजोर होकर गहरे दबाव में तब्दील हो गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Himachal Pradesh Weather Update) के अनुसार 14 मई तक मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है.

weather update of himachal pradesh
हिमाचल में मौसम का पुर्वानुमान.

By

Published : May 12, 2022, 9:39 AM IST

शिमला:मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तटीय ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, केरल के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

वहीं, चक्रवाती तूफान 'असानी' बुधवार देर रात आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और नरसापुरम के बीच कमजोर होकर गहरे दबाव में तब्दील हो गया. एसडीएमए के निदेशक बी आर आंबेडकर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 'असानी' कमजोर होकर राज्य के यानम-काकीनाडा क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी में मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि हालांकि, तटीय आंध्र प्रदेश के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होगी और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. एसडीएमए के निदेशक ने कहा कि लोगों को सतर्क रहना चाहिए और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाना चाहिए क्योंकि बंगाल की खाड़ी में मौसम प्रतिकूल रहेगा.

विभाग के अनुसार झारखंड, बिहार, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, उत्तरी कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा गुजरात और राजस्थान के कई हिस्सों, दक्षिण हरियाणा, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति संभव है.

बात अगर पहाड़ी राज्य हिमाचल की करें, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Himachal Pradesh Weather Update) के अनुसार 14 मई तक मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, मैदानी व निचले भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि 15 मई (Rain and hailstorm in Himachal) से फिर से भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 26°C 17°C
सोलन 32°C 18°C
हमीरपुर 35°C 20°C
मंडी 36°C 19°C
बिलासपुर 37°C 22°C
ऊना 40°C 23°C
कांगड़ा 36°C 22°C
सिरमौर 33°C 21°C
कुल्लू 35°C 18°C
चंबा 33°C 18°C
किन्नौर 24°C 11°C
लाहौल-स्पीति 21°C 8°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of himachal) की बात करें तो सबसे कम तापमान किन्नौर में 11 और लाहौल-स्पीति में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना जिले में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर जिले में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details