हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के आसार - बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने देश के मध्य और तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आगामी दो दिनों में बर्फबारी और बारिश की अनुमान जताया है. जबकि प्रदेश के निचले इलाकों में आगामी 14 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है.

weather update of himachal pradesh on 11 october
फोटो.

By

Published : Oct 11, 2021, 8:35 AM IST

शिमला: बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव के क्षेत्र की वजह से आगामी दो दिनों में देश के मध्य और तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना भारतीय मौसम विभाग ने जताई है. इस बीच वापस हो रहे मानसून के चलते महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में आने वाले दो दिनों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती दबाव की वजह से आगामी 36 घंटों के दौरान उत्तरी अंडमान और उसके आसपास के इलाकों में निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके चलते तटवर्ती इलाकों में सामान्य बारिश और तेज हवा चल सकती है.

वीडियो.

वहीं, हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में मौसम करवट बदलने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 11 अक्टूबर और 12 अक्टूबर को बर्फबारी और बारिश का अनुमान है, जबकि निचले इलाकों में मौसम 14 अक्टूबर तक साफ बना रहेगा.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 24°C 14°C
सोलन 30°C 12°C
हमीरपुर 32°C 19°C
मंडी 31°C 14°C
बिलासपुर 32°C 18°C
ऊना 34°C 20°C
कांगड़ा 27°C 17°C
सिरमौर 29°C 20°C
कुल्लू 29°C 12°C
चंबा 31°C 15°C
किन्नौर 22°C 7°C
लाहौल-स्पीति 19°C 4°C

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: महंगाई की मार! लगातार सातवें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details