शिमलाः मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने वीरवार को भी कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है. 10 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने की आशंका जताई गई है. अगस्त महीना शुरू होते ही मानसून कमजोर हो गया है.
कहां होगी बारिश और कहां बिगड़ेगा मौसम? कितना रहेगा तापमान, पूरी जानकारी एक क्लिक पर - हमीरपुर मौसम खबर न्यूज
अगस्त महीना शुरू होते ही मानसून कमजोर हो गया है. आने वाले दिनों में प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि हल्की बारिश होने के आसार हैं. बुधवार शाम तक शिमला में मौसम खराब. शाम को शहर में बादल बरसे और कुछ देर बाद मौसम फिर साफ नजर आया.
आने वाले दिनों में प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि हल्की बारिश होने के आसार हैं. बुधवार को दिन के समय शिमला में बारिश हुई. शाम को शहर में भी जिला के कुछ क्षेत्रों में बादल बरसे. आज प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 34.0°c और ऊना में न्यूनतम तापमान 25.0°c दर्ज किया गया है.
शिमला में आज अधिकतम 24.0°c तापमान दर्ज किया जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17°c दर्ज किया है. प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल कुल्लू के तापमान में आज भारी बढ़ोतरी र्दज की गई है. कुल्लू में अधिकतम तापमान 29°c जबकि न्यूनतम तामपान 21°c रहने की संभावना है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. कल्पा में अधिकतम तापमान 22.0 और न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.