हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल का मौसम: आगामी 48 घंटों तक जारी रहेगा बारिश का दौर, 24 घंटों में 10 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा जारी येलो अलर्ट के बाद गुरुवार सुबह से ही शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है, जबकि किन्नौर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हुई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी, चंबा के लिए में 24 घंटों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो जारी किया गया है.

weather of Himachal pradesh
रिज मैदान शिमला.

By

Published : Sep 23, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 2:51 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश से मानूसन ने विदा होने से पहले मौसम ने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा जारी येलो अलर्ट के बाद गुरुवार सुबह से ही शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है, जबकि किन्नौर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हुई है. हैरानी की बात यह है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10 लोगों की मौत हुई है जबकि करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.

मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी, चंबा के लिए में 24 घंटों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. शिमला में दिन भर बारिश का दौर जारी रहा. जिसके चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए. प्रदेश में 25 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में जम कर बारिश होने से भूस्खलन और नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में आगामी 48 घंटे तक बारिश का दौरान जारी रहेगा.

वीडियो.

मौसम विभाग (Weather Department) के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश भर में आज बारिश रिकॉर्ड की गई है. शिमला, सोलन, मंडी, चंबा और सिरमौर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में आगामी 48 घंटे तक बारिश का दौर जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि इस बार मानसून लेट विदा होगा और अक्तूबर के पहले सप्ताह तक ही मानसून के विदा होने की उम्मीद है. बता दें कि इस बार मानसून के दौरान जम कर बारिश हो रही है जिसके करोड़ों का नुकसान हुआ है और प्रदेश में बरसात के कारण हुई दुर्घटनों में मृतकों का कुल आंकड़ा 422 पहुंच गया है. प्रदेश में फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा और कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है. बारिश से जहां करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ. वहीं, भूस्खलन के चलते प्रदेश भर में 123 सड़कें आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में अवरुद्ध हुई हैं. रोहड़ू में 44 सड़कें, मंडी में 18, हमीरपुर में 9, कांगड़ा में 6 सड़कें बंद हो गई हैं. वहीं, 24 घंटों में 10 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-जयराम सरकार ने 24 घंटों में रोका अफसरों का महंगाई भत्ता, जानिए क्या है कारण

Last Updated : Sep 24, 2021, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details