शिमला: हिमाचल प्रदेश से मानूसन ने विदा होने से पहले मौसम ने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा जारी येलो अलर्ट के बाद गुरुवार सुबह से ही शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है, जबकि किन्नौर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हुई है. हैरानी की बात यह है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10 लोगों की मौत हुई है जबकि करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.
मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी, चंबा के लिए में 24 घंटों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. शिमला में दिन भर बारिश का दौर जारी रहा. जिसके चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए. प्रदेश में 25 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में जम कर बारिश होने से भूस्खलन और नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में आगामी 48 घंटे तक बारिश का दौरान जारी रहेगा.
मौसम विभाग (Weather Department) के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश भर में आज बारिश रिकॉर्ड की गई है. शिमला, सोलन, मंडी, चंबा और सिरमौर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में आगामी 48 घंटे तक बारिश का दौर जारी रहेगा.