शिमला: राजधानी शिमला में एक बार फिर बर्फबारी (fresh snowfall in shimla) का दौर शुरू हो गया है. हालांकि मंगलवार सुबह राजधानी में मौसम साफ था लेकिन अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान से बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए. बर्फ गिरता देख पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पर्यटक बर्फबारी के बीच अठखेलियां करते हुए नजर आए.
शिमला में बर्फ के फाहे देख झूम उठे सैलानी रिज मैदान पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है और पर्यटक बर्फबारी में मस्ती कर रहे हैं. हालांकि मंगलवार के लिए मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया था. सुबह से ही शिमला में मौसम बिल्कुल साफ था और धूप खिल गई थी, लेकिन दोहपर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और बर्फबारी शुरू हो गई. बर्फबारी के बाद से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में 26 जनवरी तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में (weather in himachal) बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का (snowfall in himachal) दौर शुरू हो गया है. शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 26 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा और 27 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना है.
बता दें कि प्रदेश में दो दिन पहले भी भारी बर्फबारी हुई (snowfall in himachal) थी जिस कारण कई हिस्सों में सड़कें अवरुद्ध हैं. जबकि कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल है. वहीं, अब फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है जिससे एक बार फिर प्रदेशवासियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें:डलहौजी में भारी हिमपात से हालात असमान्य, कई पर्यटक फंसे