शिमला: प्रदेश में आज मौसम ने करवट बदलेगा. राजधानी शिमला सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. इससे ठंड में भी काफी इजाफा हुआ है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 28 दिसम्बर तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई थी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगामी दो दिनों तक निचले इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा.
वहीं, आज प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा और सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति रहेगा. वहीं, ऊना में अधिकतम तापमान 20°c और न्यूनतम तापमान 5°c रहेगा. लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 1°c और न्यूनतम तापमान -8°c रहेगा.
राजधानी शिमला में आज अधिकतम तापमान 11°c और न्यूनतम तापमान -1°c रहेगा.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 18°c और न्यूनतम तापमान 6°c रहेगा.
चंबा में अधिकतम तापमान 16°c और न्यूनतम तापमान 3°c रहेगा.
हमीरपुर में अधिकतम तापमान 18°c और न्यूनतम तापमान 2°c रहेगा.
कांगड़ा में अधिकतम तापमान 13°c और न्यूनतम तापमान 5°c रहेगा.