शिमला: भीषण गर्मी के बाद पहाड़ों पर मौसम ने फिर करवट बदल ली है. राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों ने भारी बारिश हो रही है. राजधानी ने सुबह से जहां मौसम साफ था वहीं, दोहपर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और बारिश का दौर शुरू हो गया है.
मौसम विभाग ने तीन घंटे के लिए शिमला सोलन सिरमौर, चंबा, कुल्लु, मंडी, बिलापसुर, हमीरपुर, कांगड़ा में आज शाम छह बजे तक भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी करते हुए प्रदेश में तीन दिनों तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश ने पहुंचाई लोगों को राहत
बारिश होने से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी में तीन से चार डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे लोगों को चिलचिलाती धूम और उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 30 मई तक मौसम खराब रहने की चेतवानी जारी की गई है. आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है और शाम तक बारिश होती रहेगी.