शिमला: राजधानी शिमला में पानी के भारी भरकम बिल आने के बाद पानी के मीटरों पर सवाल उठ रहे हैं. शहर में कई क्षेत्रों में हवा से मीटर घूमने की शिकायतें जल निगम में आ रही हैं. कई इलाकों में मीटर के फटने के मामले सामने भी आए हैं, जिसकी वजह से मीटर की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है.
लोगों का आरोप है कि मीटर खराब होने से ही पानी के भारी भरकम बिल आ रहे हैं. वहीं, जल प्रबंधन निगम ने मीटर की गुणवत्ता को लेकर उठाए जा रहे सवालों को सिरे से खारिज करते हुए अच्छी क्वॉलिटी के मीटर शहर में लगाने का दावा किया है.
वहीं, जल प्रबंधन निगम के एमसी धर्मेंद्र गिल ने कहा कि शहर में आईएसआई मार्क के पानी के मीटर लगाए गए है जिसकी गुणवत्ता पर सवाल उठना नामुमकिन है. शहर में मीटर लगाने से पहले आईएसआई की टीम ने बाकायदा निरीक्षण किया था जिसके बाद ही ये मीटर शहर में लगाए गए है. शिमला में ही नहीं आईपीएच विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में ये मीटर लगाए हैं.