किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में आज हिमाचल प्रदेश के राज्यत्व दिवस मनाया गया. इस के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से मतदाता दिवस मनाया गया. इस दौरान जिलाधीश किन्नौर हेमराज बैरवा ने जिला के सभी नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र आवंटित किए. साथ ही सभी मतदाताओं को आने वाले समय में चुनावों में अपने मताधिकार करने के लिए बधाई दी है.
इसके अलावा जिल किन्नौर के खवांगी गांव की नई मतदाता अमृता नेगी ने कहा कि उनका मतदाता सूची में पहली बार नाम दर्ज हुआ है. इस वर्ष वह 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी है और आने वाले किसी भी चुनाव में वे अब अपने मत का प्रयोग करेगी. जिसपर उन्होंने खुशी भी जाहिर की है.
युवा मतदाता दिवस मनाया
मतदाता दिवस पर एसडीएम कल्पा मेजर अवनीन्द्र शर्मा ने मंच से जिला के नए मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में नए मतदातों की एहमियत हमेशा रहती है. क्योंकि युवा मतदाता ही देश के भाग्य लिखते हैं. ऐसे में आने वाले समय के चुनावों में नए मतदाताओं को उनके मताधिकार का लिए आज जिला प्रशासन की ओर से उनके मतदाता पहचान पत्र आंटित किये गए हैं, ताकि आगामी चुनावों में नए मतदाता भी अपने मत का प्रयोग कर सके.