शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) को 15 अगस्त को झंडा न फहराने देने की धमकी भरा एक ऑडियो प्रदेश के कुछ पत्रकारों को भेजा गया है. इस संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले की जांच सीआईडी के साइबर सेल (Cyber Cell) को सौंप दी गई है.
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor of Himachal Pradesh Rajendra Arlekar), सीएम जयराम ठाकुर, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही अंतर-राज्यीय सीमाओं पर आने वाले वाहनों की गंभीरता से जांच की जा रही है. प्रदेश डीजीपी संजय कुंडू (Himachal DGP Sanjay Kundu) ने कहा कि हमने कड़ी सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के उपाय किए हैं ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence day celebration) सहित राज्य शांतिपूर्ण रहे.
बता दें कि जो ऑडियो वायरल (Viral Audio) हुआ है, उसे खालिस्तान समर्थकों (Khalistan Supporters) ने रिकॉर्ड किया है. काॅल में धमकी दी गई है कि वे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देंगे. रिकॉर्ड की गई कॉल में कहा गया है कि हिमाचल पंजाब का हिस्सा था. पंजाब में जनमत संग्रह करवाया जाएगा और हिमाचल को फिर से पंजाब में शामिल किया जाएगा. खालिस्तान समर्थकों ने अपील की है कि किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरें और सीएम जयराम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने दें. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है.