हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर का अंतिम गांव कुनोचारनग हो रहा सेनिटाइज, लोग कोरोना को लेकर परेशान - हिमाचल न्यूज

कुनोचारनग गांव में अभी तक बर्फ गिरी हुई है और ठंड अभी भी जारी है जिसके चलते ग्रामीणों की कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ी हुई है. इस वायरस के संक्रमण की ठंड में फैलने की अटकलें लगातार चली हुई है. ऐसे में कुनोचारनग के ग्रामीणों ने अब लगातार गांव में सेनिटाइजेशन का काम शुरू किया है.

sanitisation in Kunucharang Kinnaur
कुनोचारनग में सेनिटाइजेशन

By

Published : Apr 12, 2020, 6:53 PM IST

किन्नौर:जनजातिय जिला किन्नौर के अंतिम गांव व इंडिया-चाइना बॉर्डर से सटा गांव कुनोचारनग में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर ग्रामीणों ने अब गांव को रोजाना सेनिटाइज करना शरू कर दिया है.

कुनोचारनग गांव में अभी तक बर्फ गिरी हुई है और ठंड अभी भी जारी है जिसके चलते ग्रामीणों की कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ी हुई है. इस वायरस के संक्रमण की ठंड में फैलने की अटकलें लगातार चली हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

ऐसे में कुनोचारनग के ग्रामीणों ने अब लगातार गांव में सेनिटाइजेशन का काम शुरू किया है. इसके साथ ही लोगों को मास्क भी बांटे जा रहे है. लोगों के घर से अनावश्क कार्यों के लिए बाहर निकलने पर पाबंदी है.

चाइना बॉर्डर से सटा कुनोचारनग गांव जिला के सबसे दुर्घम और ठंडे क्षेत्रों में से एक है. यह गांव जून महीने तक बर्फ की चादर से लिपटा रहता है. ऐसे में यहां के ग्रामीण भी अब कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर रोजाना गांव में स्वच्छता के बारे में जागरूक कर रहे हैं. साथ ही बिना वजह गांव व धार्मिक स्थलों पर भीड़ लगाने पर रोक लगाई गई है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में कोरोना 'एक्टिव फाइंडिंग केस' अभियान शत-प्रतिशत पूरा, डीसी ने लोगों का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details