शिमला:शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रेलवे स्टेशन से विक्ट्री टनल तक सड़क को चौड़ा (Suresh Bhardwaj meets Railway Minister Ashwini Vaishnav) करने के लिए रेलवे से शीघ्र अनुमति का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यहां सुधार के लिए रेलवे मंत्रालय के अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि यदि मंत्रालय स्वयं इस भाग का सुधार कार्य करना चाहता है तो प्रदेश सरकार को इस पर कोई आपत्ति नहीं है. प्रदेश सरकार इस कार्य में उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी.
सुरेश भारद्वाज ने विधानसभा के सामने 230 मीटर फ्लाई ओवर के बारे में भी चर्चा की. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत शिमला मुख्य शहर में यातायात के सुचारू संचालन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा तैयार की गई योजना से अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी पहलुओं का अध्ययन करने के पश्चात रेलवे स्टेशन से विक्ट्री टनल तक कार्ट रोड को बेहतर बनाने की कार्य योजना तैयार की है, क्योंकि इस सड़क से मुख्य शहर तक पहुंचा जाता है.
उन्होंने कहा कि जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा (Jubbarhatti Airport), हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (आईआईएएस), आरट्रैक मुख्यालय, केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालय, हिमाचल प्रदेश सचिवालय, विधानसभा, विभिन्न निदेशालय, शैक्षणिक संस्थान और होटल सहित ब्रिटिश काल के दौरान निर्मित कई विरासत इमारतें शहर में स्थित हैं.