शिमला/लखनऊ: यूपी के रायबरेली में रविवार को हुए सड़क हादसे में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई. रेप पीड़िता का इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. उन्नाव रेप कांड में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर आरोपी हैं.
सड़क हादसे में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता गंभीर, मौसी और चाची की मौत - उन्नाव समाचार
उत्तर प्रदेश के चर्चित उन्नाव गैंगरेप कांड की दो गवाहों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि रेप पीड़िता का इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा 307 के केस में रायबरेली जेल में बंद हैं. वहीं चाचा से मिलने पीड़िता, उसकी मौसी और चाची वकील के साथ मिलने जा रहे थे. उसी दौरान जिस कार में ये सभी लोग सवार थे, उसकी टक्कर ट्रक से हो गई.
इस बारे में हम अभी कुछ नहीं कह सकते, लेकिन जिस हालत में ये घटना हुई है, उससे यही लग रहा है कि ये संदिग्ध मामला है. पुलिस तीन दिन से नहीं थी, हो सकता इनका गार्ड छुट्टी पर गया हो. पीड़िता साथ में थी, उसकी हालत गंभीर है. ये सभी लोग सीबीआई केस में मुख्य गवाह हैं. पीड़िता के अधिवक्ता की भी हालत गंभीर है. ट्रक चालक पुलिस गिरफ्त में है.
-महेंद्र सिंह यादव, वकील