हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनुराग ठाकुर को मिला चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड-2019, पूर्व राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड-2019 से नवाजा गया है. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अनुराग ठाकुर को इस अवार्ड से सम्मानित किया.

anurag thakur wins champions of change award
अनुराग ठाकुर को मिला चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड-2019

By

Published : Jan 21, 2020, 9:11 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड-2019 से नवाजा गया है. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अनुराग ठाकुर, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी समेत देश के 26 हस्तियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया.

अनुराग ठाकुर को यह सम्मान ग्रामीण इलाकों में शुरु की गई सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा और बच्चों के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम सांसद भारत दर्शन के लिए दिया गया है. इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य की सुविधाएं देने के लिए, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका हो, इसकी कोशिश की है. सभी के सहयोग से आगे भी ये प्रयास जारी रहना चाहिए.

वीडियो

बता दें कि अनुराग ठाकुर देश के पहले ऐसे सांसद हैं जिन्होंने ग्रामीण इलाकों में मोबाइल स्वास्थ्य सेवा शुरू कर मेडिकल चेकअप की सुविधा उपलब्ध करवाई है. यह अवार्ड इंटरेक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकॉनोमी संस्था की ओर से दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की हुई बैठक, जयराम ठाकुर भी रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details