हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर की वर्चुअल रैली को धर्मेंद्र प्रधान व मण्डी की रैली को पीयूष गोयल इस दिन करेंगे सम्बोधित - Union Minister Dharmendra Pradhan

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली को केन्द्रीय मंत्री धमेन्द्र प्रधान संबोधित करेंगे. यह रैली 25 जून को शाम 5 बजे होगी और मंडी संसदीय क्षेत्र की रैली 30 जून को सुबह 11 बजे होगी. मंडी की वर्चुअल रैली को केन्द्रीय रेल व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल संबोधित करेंगे.

Hamirpur virtual rally on June 25
Hamirpur virtual rally on June 25

By

Published : Jun 21, 2020, 10:05 PM IST

शिमलाः केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बीजेपी सरकार की उपब्धियां गिनाने के लिए संसदीय क्षेत्र में वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंडी और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा.

बीजेपी हिमाचल प्रदेश के महामंत्री त्रिलोक जमवाल ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली को केन्द्रीय मंत्री धमेन्द्र प्रधान संबोधित करेंगे. यह रैली 25 जून को शाम 5 बजे होगी और मंडी संसदीय क्षेत्र की रैली 30 जून को सुबह 11 बजे होगी. मंडी की वर्चुअल रैली को केन्द्रीय रेल व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल संबोधित करेंगे.

हिमाचल के महामंत्री ने बताया कि अभी तक प्रदेश में दो संसदीय क्षेत्र शिमला व कांगड़ा की वर्चुअल रैलियां संपन्न हो चुकी है. इसी प्रकार 61 मंडलों में वर्चुअल रैली संपन्न हो चुकी है और विभिन्न मोर्चों की 10 वर्चुअल रैलियां हिमाचल में हुई हैं. उन्होंने बताया कि 23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर मंडल स्तर पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गोष्ठियों का आयोजन भी किया जाएगा.

त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे उज्वला योजना, पीडीएस योजना, मनरेगा के तहत मजदूरों को अग्रिम राशि का भुगतान व अन्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी मण्डलों में कार्यकर्ताओं ने अपने परिवार सहित घरों में योगाभ्यास किया और सोशल मीडिया के माध्यम इसका प्रचार-प्रसार भी किया.

ये भी पढ़ें-प्री मॉनसून शुरू होते ही लैंडस्लाइड का दौर जारी, चंबा-भरमौर मार्ग पर आवाजाही ठप

ये भी पढ़ें-दिव्या कपूर मामले को लेकर बीजेपी मंडल रामपुर ने पुलिस महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details