शिमलाः केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बीजेपी सरकार की उपब्धियां गिनाने के लिए संसदीय क्षेत्र में वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंडी और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा.
बीजेपी हिमाचल प्रदेश के महामंत्री त्रिलोक जमवाल ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली को केन्द्रीय मंत्री धमेन्द्र प्रधान संबोधित करेंगे. यह रैली 25 जून को शाम 5 बजे होगी और मंडी संसदीय क्षेत्र की रैली 30 जून को सुबह 11 बजे होगी. मंडी की वर्चुअल रैली को केन्द्रीय रेल व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल संबोधित करेंगे.
हिमाचल के महामंत्री ने बताया कि अभी तक प्रदेश में दो संसदीय क्षेत्र शिमला व कांगड़ा की वर्चुअल रैलियां संपन्न हो चुकी है. इसी प्रकार 61 मंडलों में वर्चुअल रैली संपन्न हो चुकी है और विभिन्न मोर्चों की 10 वर्चुअल रैलियां हिमाचल में हुई हैं. उन्होंने बताया कि 23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर मंडल स्तर पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गोष्ठियों का आयोजन भी किया जाएगा.