शिमला: हिमाचल ऐसे ही कोरोना वैक्सीनेशन में नंबर वन नहीं बनता. स्वास्थ्य कर्मियों के जज्बे ने हिमाचल को कोरोना वैक्सीनेशन में देश का पहला राज्य बनाया है. वहीं, अब 15 से 18 साल आयु वर्ग के छात्रों के वैक्सीनेशन में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. खराब मौसम और बर्फबारी भी इनके हौसलों को कम नहीं कर पा रहा है.
दरअसल, मंडी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें महिला स्वास्थ्य कर्मी बर्फ की मोटी चादर से ढके रास्तों पर करीब 6 किलोमीटर पैदल सफर करते हुए स्कूली छात्रों को कोरोना वैक्सीन की डोज देने के लिए स्कूल पहुंची. इस वीडियो को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और सीएम जयराम ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने वीडियो को (covid vaccination in mandi) शेयर करते हुए हेल्थ वर्कर की हिम्मत की दाद दी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "साहस की पराकाष्ठा उम्मीद की किरण है. देश की हेल्थ आर्मी देश का अभिमान है. 6 किलोमीटर पैदल चलकर बच्चों के टीकाकरण हेतु जाती स्वास्थ्य कर्मी. गर्व है मुझे हमारी हेल्थ आर्मी पर. मंडी हिमाचल प्रदेश."