हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति भवन में हिमाचल के दो लाल अर्जुन अवार्ड से सम्मानित - राष्ट्रपति भवन

खेल और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार (Arjun Award) पिछले चार वर्षों की अवधि में अच्छे प्रदर्शन और नेतृत्व, खेल भावना और अनुशासन की भावना दिखाने के लिए दिया जाता है. हिमाचल के पैरालंपिक निषाद कुमार (Paralympic Nishad Kumar) और हॉकी प्लेयर वरुण कुमार (hockey player varun kumar) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया है.

Two Himachali players honored with Arjun Award at Rashtrapati Bhavan
फोटो.

By

Published : Nov 13, 2021, 8:10 PM IST

शिमला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने शनिवार की शाम हिमाचल के दो लाल ऊना जिले के पैरालंपिक निषाद कुमार (Paralympic Nishad Kumar) और चंबा जिले के डलहौजी के रहने वाले हॉकी प्लेयर वरुण कुमार (hockey player varun kumar) को अर्जुन अवार्ड (Arjun Award) से सम्मानित किया है. खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदेश के दो खिलाड़ियों को यह सम्मान मिलना छोटे से पहाड़ी राज्य हिमाचल के लिए गौरव की बात है.

ऊना जिले (Una District) के अंब के रहने वाले निषाद कुमार (Nishad Kumar) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में हाई जंप कैटेगरी (High jump category) में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके लिए उन्हें रजत पदक (Silver Medal) मिला था. 22 वर्ष के निषाद कुमार ने एशियन चैंपियनशिप (Asian Championship) में भी रिकॉर्ड बनाया था.

वहीं, टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo olympics) मे कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) के सदस्य चंबा जिले के डलहौजी उपमंडल (Dalhousie Subdivison) के 26 वर्षीय वरुण कुमार (Varun Kumar) भी अर्जुन अवार्ड (Arjun Award) से सम्मानित किए गए हैं. टीम के सभी सदस्यों को अर्जुन पुरस्कार राष्ट्रपति के हाथों मिला है. 25 जुलाई 1995 को खलंदर गांव में जन्में वरुण कुमार के पिता रोजी-रोटी की तलाश में पंजाब के जालंधर शिफ्ट हो गए थे. पिता पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं. वरुण और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) बचपन के दोस्त हैं.

बता दें कि 29 अगस्त को टोक्यो पैरालंपिक में ऊना के निषाद कुमार ने इतिहास रच दिया. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को एक और मेडल दिलाया था. निषाद ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकॉर्ड बनाया और दूसरे स्थान पर रहे. रजत पदक जीतने पर निषाद कुमार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी थी. हिमाचल सरकार ने निषाद को बधाई देते हुए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में आज भी लकड़ी के 'उर्च' में अनाज रखते हैं लोग, जानें इसके पीछे की वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details