हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला: हसन वैली में सेब से भरा ट्रक पलटा, लगा लंबा जाम - हसन वैली में सेब से भरा ट्रक पलटा

बुधवार को हसन वैली में सड़क पर सेब से भरा ट्रक पलटने का मामला सामने आया है. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन मार्ग पर लंबा जाम लग गया है.

Truck full of apples overturns in Hassan Valley
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 10, 2020, 1:35 PM IST

शिमला: जिले में सेब सीजन के दौरान सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार देर रात एक सेब से भरा ट्रक हसन वैली में सड़क पर पलट गया. गमीनत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर ट्रक पलटने से कुफरी से ढली आने वाली वा ढली से कुफरी जाने वाली गाडियां जाम के कारण फंसी हुई हैं. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा मार्ग को यातयात के लिए बहाल किया जा रहा है. हादसा होने से ट्रक में भरे सारे सेब रास्ते में पड़े हुए हैं, जिससे बागवानों को नुकसान पहुंचा है.

वीडियो.

गौर रहे है कि हसन वैली में इसी जगह पर बीते एक सप्ताह में ये पांचवां ट्रक पलटा है, क्योंकि इससे पहले भी बीते सप्ताह सेब से भरा ट्रक सड़क पर पलटा था, जिसमें एक की मौत हुई थी. दरअसल सड़क पर मोड़ होने से चालक नियंत्रण खो देता है, जिससे सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, स्थानीय लोग तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना दुर्घटना का कारण बता रहे हैं.

एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि बुधवार को हसन वैली में सड़क पर सेब से भरा ट्रक पलटने का मामला सामने आया है. हालंकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बागवान के लाखों रुपये के सेब सड़क पर बर्बाद हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:बीएमसी के खिलाफ कंगना की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details