शिमला: जिला शिमला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, आए दिन हादसे होते रहते हैं. ताजा मामला शोघी-मैहली बाईपास रोड का है. यहां सेब से लदी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. इस दौरान लाखों रुपये का सेब भी बर्बाद हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रक ऊपरी शिमला के संधु से सेब लेकर झारखंड जा रहा था. ट्रक शोघी-मैहली बाईपास पर लालापानी पुल के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. ट्रक में 500 पेटी सेब लदी हुई थी. मृतक की पहचान उत्तराखंड के उद्यम सिंह नगर निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है.