शिमला: सेब सीजन के दौरान ऊपरी शिमला से आने वाली सेब की गाड़ियों की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो रही है. जिससे लोग घंटों जाम में फंसे हुए हैं. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए डीसी शिमला ने पुलिस अधिकारियों, लोकनिर्माण विभाग और एचपीएमसी के अधिकारियों के साथ बैठक करके ट्रैफिक प्लान तैयार किया है.
भट्टाकुफर मंडी में बड़े आढ़तियों को सीधे सेब की गाड़ियों को स्टोर में ले जाने के निर्देश जारी किए गए है. बैठक में फैसला लिया गया कि सेब सीजन के दौरान अब शिमला के ठियोग से रात को 9:30 बजे के बाद ही सेब की बड़ी गाड़ियों को शिमला भेजा जाएगा और सुबह 5 बजे तक ही इन्हें जाने का प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा भट्टा कुफर मंडी से ढली छरावड़ा तक सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटाने के निर्देश भी डीसी ने जारी किए हैं.