शिमला: राजधानी शिमला के कुफरी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बुधवार को हुई बर्फबारी के बाद गुरुवार सुबह कुफरी बर्फ से पूरी तरह से लकदक है. कोरोना के कारण पर्यटक कम संख्या में कुफरी पहुंच रहे हैं जिससे कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.
कुफरी में बर्फबारी से तापमान में गिरावट
कुफरी में तीन से चार इंच बर्फबारी हुई है. कोरोना के कारण इस बार कुफरी में बर्फबारी के सीजन में कम पर्यटक पहुंचे हैं. बर्फबारी से इलाके में तापमान में भारी गिरावट आई है जिससे ठंड में इजाफा हो गया है. गुजरात से आए पर्यटकों का कहना है कि वह पहली बार बर्फबारी देख रहे हैं और बर्फबारी की सूचना मिलते ही शिमला से यहां पहुंच गए. उन्होंने कहा कि उन्हें बर्फबारी में बहुत मजा आ रहा है.
पर्यटक बर्फ का उठा रहे लुत्फ
पर्यटकों ने कहा कि बर्फबारी के बाद यहां का नजारा अदभुत है और बर्फ के साथ मस्ती का मजा ले रहे है. वहीं, बर्फबारी से जहां हर साल पर्यटन कारोबारियों को मुनाफा होता है. वहीं, इस बार कम पर्यटक आने से कारोबारी मायूस है.