हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, लाहौल की चोटियों पर हल्का हिमपात
जिला लाहौल स्पीति व पर्यटन नगरी मनाली की चोटियों पर शनिवार को हल्का हिमपात हुआ. वहीं, निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई है. मौसम के बदले मिजाज से मनाली व लाहौल घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं.
शिमला में इस बार कम हुआ सेब उत्पादन, अब तक 1 करोड़ 25 लाख पेटियां मंडी पहुंची
जिला शिमला में पिछले साल की अपेक्षा इस बार कम सेब का उत्पादन हुआ है. पिछले साल जहां 2 करोड़ 69 लाख पेटियां देश की विभिन्न मंडियों में भेजी गई थी. वहीं, इस बार अब तक एक करोड़ 25 लाख पेटियां ही मंडियों को भेजी गई हैं.
मंदिर खुलने के बाद भी दर्शन से परहेज कर रहे श्रद्धालु, तय SOP का किया जा रहा पूरा पालन
कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश में मंदिर खोल दिए गए हैं. बावजूद इसके कम ही लोग मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. भीड़ मंदिरों में नहीं देखी जा रही है और जो लोग मंदिरों में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं, वह भी तय एसओपी का पालन कर रहे हैं.
हिमाचल में कोरोना के 317 नए मामले, एक्टिव केस का आंकड़ा 4 हजार के पार
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 317 केस सामने आए हैं, साथ ही सात लोगों की मौत हुई है. शनिवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13,996 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 4,104 हैं, जबकि कोरोना से 159 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं.
कृषि बिल के विरोध में युकां का प्रदर्शन, निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली
संसद में पारित कृषि बिलों के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन में हो रहा है. विभिन्न संगठन और विपक्षी दल भी किसान बिल के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं, वहीं, हिमाचल में भी बिल के विरोध में यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. वहीं, ऊना शहर में यूथ कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली निकाली.