हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 am - ऊना में बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने हिमाचल आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तैयारियों का ब्योरा दिया. शिमला में अब पहले की तरह रात 8:30 बजे तक बाजार खुले रहेंगे. जिला लाहौल स्पीति व पर्यटन नगरी मनाली की चोटियों पर शनिवार को हल्का हिमपात हुआ. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की बड़ी खबरें.

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 am
हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 am

By

Published : Sep 27, 2020, 9:02 AM IST

अटल टनल लोकार्पण समारोह, PM मोदी को सीएम जयराम ने दिया तैयारियों का ब्योरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने हिमाचल आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तैयारियों का ब्योरा दिया. मुख्यमंत्री जयराम ने प्रधानमंत्री का सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस टनल के लोकार्पण के लिए हिमाचल आने को मंजूरी देने पर आभार व्यक्त किया.

देवेन्द्र कुमार शर्मा ने हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की ली शपथ

मुख्य सचिव अनिल खाची ने शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में देवेन्द्र कुमार शर्मा को हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद, गोपनीयता और भारतीय संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई.

शिमला में पहले की तरह अब रात साढ़े आठ तक खुली रहेगी दुकानें, जिला प्रशासन ने हटाई बंदिशें

शिमला में अब पहले की तरह रात 8:30 बजे तक बाजार खुले रहेंगे. जिला में आ रहे पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखने के सख्त निर्देश दिए हैं.

छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपी हितेश गांधी और अरविंद राज्टा को मिली सशर्त जमानत

बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी व ऊना के केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन हितेश गांधी व उच्चत्तर शिक्षा निदेशालय में तैनात तत्कालीन अधीक्षक अरविंद राज्टा की जमानत याचिका स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी है.

डॉक्टर्स ने नवजात को दी नई जिंदगी, डिलीवरी के बाद चल बसी थी कोरोना संक्रमित मां

कोरोना संकट के दौरान एक मां कोरोना से जंग तो हार गयी, लेकिन उसकी ममता जंग जीत गई. धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों ने नवजात बच्चे को नई जिंदगी दी और शनिवार को बच्चे को अस्पताल डिस्चार्ज कर दिया.

हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, लाहौल की चोटियों पर हल्का हिमपात

जिला लाहौल स्पीति व पर्यटन नगरी मनाली की चोटियों पर शनिवार को हल्का हिमपात हुआ. वहीं, निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई है. मौसम के बदले मिजाज से मनाली व लाहौल घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं.

शिमला में इस बार कम हुआ सेब उत्पादन, अब तक 1 करोड़ 25 लाख पेटियां मंडी पहुंची

जिला शिमला में पिछले साल की अपेक्षा इस बार कम सेब का उत्पादन हुआ है. पिछले साल जहां 2 करोड़ 69 लाख पेटियां देश की विभिन्न मंडियों में भेजी गई थी. वहीं, इस बार अब तक एक करोड़ 25 लाख पेटियां ही मंडियों को भेजी गई हैं.

मंदिर खुलने के बाद भी दर्शन से परहेज कर रहे श्रद्धालु, तय SOP का किया जा रहा पूरा पालन

कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश में मंदिर खोल दिए गए हैं. बावजूद इसके कम ही लोग मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. भीड़ मंदिरों में नहीं देखी जा रही है और जो लोग मंदिरों में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं, वह भी तय एसओपी का पालन कर रहे हैं.

हिमाचल में कोरोना के 317 नए मामले, एक्टिव केस का आंकड़ा 4 हजार के पार

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 317 केस सामने आए हैं, साथ ही सात लोगों की मौत हुई है. शनिवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13,996 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 4,104 हैं, जबकि कोरोना से 159 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं.

कृषि बिल के विरोध में युकां का प्रदर्शन, निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली

संसद में पारित कृषि बिलों के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन में हो रहा है. विभिन्न संगठन और विपक्षी दल भी किसान बिल के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं, वहीं, हिमाचल में भी बिल के विरोध में यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. वहीं, ऊना शहर में यूथ कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली निकाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details