हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - CM Jairam attacked the opposition

उत्तराखंड की तर्ज पर हिमाचल में भी भाजपा सरकार रिपीट होगी. वर्तमान प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान राज्य के हर क्षेत्र समग्र व सन्तुलित विकास सुनिश्चित किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार को मुफ्त बांटने के (Vikramaditya reaction to CM Jairam announcement) बजाय प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करना चाहिए. पढे़ं रात 9 बजे तकी की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 16, 2022, 9:04 PM IST

हिमाचल में 'मुफ्त' की सियासत: जयराम ठाकुर को भा गई 'आप' की मुफ्त पॉलिसी, क्या चुनावी पासा फेंक बीजेपी होगी पास:जयराम ठाकुर के हिमाचल में मुफ्त बिजली और पानी देने का ऐलान करते ही विरोधियों ने बाजुएं चढ़ा ली हैं. हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) को देखते हुए इस ऐलान को बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है. हालांकि आम आदमी पार्टी के लेकर कांग्रेस तक इसे केजरीवाल मॉडल करार दे रही है. सवाल है कि क्या ये मुफ्त बिजली, पानी का फैसला बीजेपी का मिशन रिपीट पूरा कर पाएगा ?

चुनावी साल में जयराम सरकार का फ्री-फ्री का खेल: उठने लगे सवाल, 62 हजार करोड़ के कर्ज में कैसे होगा खजाने का बेड़ा पार:चुनावी साल (Himachal Assembly Election 2022) में बीजेपी सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. हिमाचल दिवस पर सरकार ने परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों के लिए किराए में 50 फीसदी की छूट (50% discount for female passengers in HRTC buses) दे दी है. वहीं, 60 यूनिट निशुल्क बिजली का दायरा बढ़ाकर अब 125 यूनिट कर (cm jairam announces free power and water) दिया गया है. इतना ही नहीं ग्रामीण इलाकों में पानी के बिल माफ करने के साथ ही निशुल्क पेयजल देने का ऐलान किया गया है.

महापंडित बन बैठे हैं कांग्रेस के नेता, निर्णय करने का MOU 'आप' ने किया है साइन: सीएम जयराम ठाकुर:उत्तराखंड की तर्ज पर हिमाचल में भी भाजपा सरकार रिपीट होगी. वर्तमान प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान राज्य के हर क्षेत्र समग्र व सन्तुलित विकास सुनिश्चित किया है. नादौन के पनसाई में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये बात कहते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर (CM Jairam attacked the opposition) हमला बोला. पढ़ें पूरी खबर...

अंधेर नगरी के चौपट राजा हैं जयराम, बिना बजट घोषणाएं करके मुफ्तखोरी मॉडल पर कर रहे काम: विक्रमादित्य सिंह:विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार को मुफ्त बांटने के (Vikramaditya reaction to CM Jairam announcement) बजाय प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करना चाहिए. प्रदेश पर पहले ही करोड़ों का कर्ज है. ऐसे में सरकार को हर पहलू का ध्यान रखते हुए ही घोषणाएं करनी चाहिए.

जयराम सरकार पर AAP की चुटकी, 'जनता के लिए कुछ काम कर लो, वरना केजरीवाल आ जाएगा':आम आदमी पार्टी ने जयराम सरकार की 'मुफ्त' की सौगात पर जमकर निशाना (aam aadmi party attack on jairam government) साधा है. AAP ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि, दिल्ली से 100-100 मील दूर जब चुनाव आते हैं तो मां कहती है: बेटा जनता के लिए कुछ काम कर लो! वरना केजरीवाल आ जाएगा.' इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया ने भी जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर जगह फ्री का मजाक उड़ाने वाले अब चुनाव आते ही केजरीवाल मॉडल की कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं.

कर्ज से डूबे प्रदेश में कैसी पूरी होंगी फ्री पानी और बिजली की घोषणाएं, CM ने दिया ये जवाब:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शनिवार को जिला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र के दौरा पर (CM Jairam thakur Hamirpur visit) थे. इस दौरान उन्होंने नादौन विधानसभा क्षेत्र में लगभग 250 करोड़ रपए की लागत से बनने वाले विभिन्न विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए. मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर कांग्रेस पार्टी द्वारा 75 हजार करोड़ कर्ज के आरोप पर मुख्यमंत्री जयराम ने पलटवार करते हुए कहा कि आजादी के बाद जो सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रहे हैं, जिम्मेदारी उनकी भी बनती (Jairam on congress party) थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे सत्ता में आने वाले नहीं हैं.

अनुराग ठाकुर का AAP पर जुबानी हमला, कहा- केजरीवाल यूनिट प्रदेश में हो चुकी तबाह:ऊना में अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में केजरीवाल की यूनिट पूरी तरह से तबाह हो (Anurag Thakur on Aam Aadmi Party)चुकी है, ऐसे में उनको सत्ता पाने के सपना देखना छोड़ देना चाहिए. वहीं, जयराम ठाकुर की बिजली-पानी सहित महिलाओं को बसों में 50 फीसदी छूट को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने जब भी कोई घोषणा की उसे पूरा किया. प्रदेश सरकार की योजनाओं से विपक्ष बौखला गया है.

बीजेपी विधायक से सवाल पूछने पर समर्थकों ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल:कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र इंदौरा में एक युवक से मारपीट (Youth Beaten by BJP Supporters) करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक का आरोप है कि अपने ही विधायक से सवाल पूछने पर भाजपा समर्थकों द्वारा उसे पीटा गया है. आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने युवक को पीटा है. जिसका सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है. पीड़ित युवक का नाम दुर्गेश कटोच है. दरअसल (BJP supporters beat up youth in Kangra) शुक्रवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीता धीमान मकरोली पंचायत के दौरे पर आई थीं. इस दौरान उनके साथ गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर भी मौजूद थे.

COVID UPDATE OF HIMACHAL: हिमाचल में कोरोना के 15 नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर 53:स्वास्थ्य विभाग (Health Department covid report) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में आज 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, आज 3 लोग कोरोना (COVID UPDATE OF HIMACHAL) संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं. हिमाचल में अभी तक कुल 2 लाख 84 हजार 681 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 2 लाख 80 हजार 494 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं. हिमाचल में आज तक 4,115 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

'तपती-जलती गर्मी' से राहत पाने के लिए शिमला पहुंचे पर्यटक, 90 फीसदी पहुंची होटल ऑक्यूपेंसी:देश के मैदानी इलाकों में लगातार पारा चढ़ रहा है. ऐसे में बाहरी राज्यों से लगातार पर्यटक पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. तपती-जलती धूप से राहत पाने के लिए सैलानी पहाड़ों की रानी शिमला में का भी दिदार करने आ रहे (tourists in shimla) हैं. वहीं विकएंड होने के चलते राजधानी पूरी तरह से सैलानियों से गुलजार हो उठी है. बात की जाए होटल ऑक्यूपेंसी की तो वह भी 90 फीसदी पहुंच (90 percent hotel Occupancy in Shimla) चुकी है.

ये भी पढ़ें:सोलन: बढ़ती गर्मी से आग लगने का सिलसिला शुरू, कुमारहट्टी में दहक उठा जंगल

ABOUT THE AUTHOR

...view details