हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - भारतीय जनता पार्टी जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विपन नेहरिया

अनिल शर्मा के बंधुआ मजदूर वाले बयान पर सीएम जयराम ठाकुर ने किया पलटवार. वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हर छोटे चुनावों को बड़ा चुनाव मानकर चलते हैं. चाहे वह विधानसभा का चुनाव हो या पंचायत, जिला परिषद या फिर लोकसभा के चुनाव हो. पढ़ें रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Apr 3, 2021, 9:02 PM IST

अनिल शर्मा के बंधुआ मजदूर वाले बयान पर CM का पलटवार

नगर निगम सोलन चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर सोलन पहुंचे थे. सीएम जयराम ने सोलन नगर निगम के कई वार्डों में जनसभाएं की. इस दौरान कई दफा मुख्यमंत्री मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा पर तंज कसते नजर आए और साथ ही अनिल शर्मा के आरोपों का जवाब देते हुए उन्हें आड़े हाथों भी लिया.

सोलन में जनता से बोले सीएम जयराम, बस एक बार मदद कर दीजिए

सोलन में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सोलन नगर निगम बनाने के लिए कई गांवों के हिस्सों को भी लिया गया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि 2021 की जनगणना के बाद सोलन शहर की आबादी 50 हजार होने वाली है. जो इलाका उसके बाद नगर निगम से बाहर रहना चाहता है, उसे गांव में ही रहने दिया जाएगा.

बीजेपी से डर गई है कांग्रेस, भाजपा जीतेगी चुनाव: वीरेंद्र कंवर

वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हर छोटे चुनावों को बड़ा चुनाव मानकर चलते हैं. चाहे वह विधानसभा का चुनाव हो या पंचायत, जिला परिषद या फिर लोकसभा के चुनाव हो. यह चुनाव भी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं.

बीजेपी की सरकार जाती हुई दिख रही है, चुनावी रेस में कांग्रेस बहुत आगे: आशा कुमारी

ईटीवी भारत से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने खास बातचीत की है. आशा कुमारी ने कहा कि सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. हर कोई चुनाव लड़ सकता है. फिर चाहे भाजपा हो, निर्दलीय या आम आदमी पार्टी. सभी को चुनाव लड़ने का अधिकारी है.

सीएम समेत बड़े नेताओं ने संभाला मोर्चा, बीजेपी जीतेगी धर्मशाला नगर निगम चुनाव: विपिन नेहरिया

भारतीय जनता पार्टी जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विपन नेहरिया ने धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि प्रदेश के चारों नगर निगम चुनावों में भाजपा भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी, क्योंकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित तमाम बड़े भाजपा नेता नगर निगम चुनावों के महत्व को समझते हुए हर जगह मोर्चा संभाले हुए हैं.

हत्या का आरोपी IGMC से फरार, मचा हड़कंप

आईजीएमसी से हत्या का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. आरोपी मूल रूप से पंजाब के फतेहगढ़ का रहने वाला है. आरोपी का नाम गुरमिंद्र सिंह बताया जा रहा है. शिमला पुलिस ने सिरमौर पुलिस से मामले की सूचना मिलते ही इसकी तलाश शुरू कर दी है. आरोपी को सिरमौर पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था.

पूर्व मंत्री मोहन लाल का हुआ अंतिम संस्कार, नौकरी छोड़कर लड़ा था चुनाव

हिमाचल प्रदेश के पूर्व आयुर्वेद राज्यमंत्री मोहन लाल का बीते शुक्रवार दोपहर को देहांत हो गया. 76 वर्ष की आयु में उन्होंने जालंधर के टैगोर हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली. मोहन लाल 19 साल तक स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दी थी. साल 1977 में उन्होंने नौकरी छोड़ कर चुराह विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 1982 में एक बार फिर उन्होंने चुनाव लड़कर जीत हासिल की.

राज्य परियोजना निदेशालय प्री-प्राइमारी के छात्रों के लिए खरीदेगा कुर्सियां-टेबल

समग्र शिक्षा राज्य परियोजना निदेशालय ने प्रदेश के प्री-प्राइमरी स्कूलों के लिए प्लास्टिक की कुर्सियां और टेबल खरीदने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है. वर्तमान में प्रदेश के 3840 सरकारी स्कूलों में नर्सरी और केजी कक्षाएं चलाई जा रही हैं. राज्य परियोजना निदेशालय ने अपने प्रस्ताव में प्री-प्राइमरी के लिए 45 हजार कुर्सियों और साढे़ 22 हजार कुर्सियों का प्रावधान किया है.

CU के मुद्दे पर जनता को क्यों ठग रही बीजेपी सरकार, सीएम दें जवाब: कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजेश शर्मा ने जयराम सरकार व प्रदेश भाजपा से केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुद्दे पर जवाब देने की खुली चुनौती दी है. उन्होंने भाजपा नेताओं से सवाल किया है कि नगर निगम चुनाव में जनता को जवाब दें कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के नाम पर धर्मशाला की जनता को क्यों ठगा जा रहा है.

कोटला पुलिस पर लगा अपने ही पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का आरोप, लोगों ने चौकी पर दिया धरना

पुलिसकर्मियों पर अपने विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप लगा है. शनिवार को पुलिस चौकी कोटला में कुछ लोगों ने आकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और कोटला बाजार में भी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने कोटला पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए घायल रविन्द्र राणा को इंसाफ दिलाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details