हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - सुंदरनगर के टमरोह में महिला ने की खुदकुशी

जहरीली शराब कांड मामले में हमीरपुर में शराब के सील दो ठेकों से शातिरों ने शराब की बोतले (Liquor theft from sealed shops in Hamirpur) उड़ा ली है. ठेकों को सील करते समय एक्साइज विभाग ने पुलिस को निगरानी के लिए कहा था. लेकिन टीन शेड में चल रहे दो ठेकों से अज्ञात साथियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ऐसे में पुलिस की निगरानी और सतर्कता पर भी यहां सवाल उठ रहे हैं.

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 20, 2022, 9:12 AM IST

शराब कांड मामला: सील किए गए ठेकों से शराब की बोतलें ले उड़े चोर, एक्साइज विभाग ने पुलिस को दी शिकायत:जहरीली शराब कांड मामले में हमीरपुर में शराब के सील दो ठेकों से शातिरों ने शराब की बोतले (Liquor theft from sealed shops in Hamirpur) उड़ा ली है. ठेकों को सील करते समय एक्साइज विभाग ने पुलिस को निगरानी के लिए कहा था. लेकिन टीन शेड में चल रहे दो ठेकों से अज्ञात साथियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ऐसे में पुलिस की निगरानी और सतर्कता पर भी यहां सवाल उठ रहे हैं.

युग हत्याकांड में न्यायाधीश सीबी बारोवालिया ने सुनवाई से खुद को किया अलग:युग हत्याकांड में अब तीन दोषियों की फांसी की (Yug murder case) सजा मामले में न्यायमूर्ति सीबी बारोवालिया ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया है. सीबी बारोवालिया ने खुद को अलग करते हुए किसी (CB Barowalia recuses Yug murder case) अन्य खंडपीठ के समक्ष इस मामले को रखने के आदेश जारी किए.

हिमाचल के खजाने को राहत: 2021-22 में जुटाया 8403 करोड़ रुपए का रेवेन्यू, 1400 करोड़ से अधिक की बढ़ोतरी:कोरोना संकट के बावजूद हिमाचल प्रदेश स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने वित्त वर्ष 2021-22 में 8403.70 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जुटाया है, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 19 प्रतिशत अधिक है. हिमाचल राजस्व विभाग के प्रवक्ता (Himachal Revenue Department spokesperson) के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजस्व में अधिक बढ़ोतरी, विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार के दिशा-निर्देशों की समयबद्ध पालना और उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए प्रयास का नतीजा है.

प्राकृतिक खेती को शिखर तक पहुंचाने में योगदान देंगे आढ़ती और कारोबारी, मंडियों में बिकेंगे नेचुरल फार्मिंग प्रोडक्ट:प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हिमाचल सरकार प्रयास (natural farming in himachal ) कर रही है. मंगलवार को शिमला में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की स्टेट एग्जिक्यूटिव कमेटी (Prakritik Kheti Khushhal Kisan Yojana in himachal) ने मार्केटिंग बोर्ड और आढ़तियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मार्केटिंग बोर्ड के एमडी नरेश ठाकुर ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड ने प्राकृतिक खेती किसानों के उत्पादों के लिए प्रदेश की 10 मंडियों मेंहदली, टापरी, धर्मपुर, नम्होल, पालमपुर, भुंतर, धनोटू, ऊना और पांवटा साहिब में स्थान चिन्हित कर लिया है.

भारतमाला परियोजना में शामिल हुआ बीबीएन, सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्र का जताया आभार:भारतमाला परियोजना में बद्दी-बरोटीबाला-नालागढ़ नोड को शामिल (BBN in Bharatmala project) करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केन्द्र सरकार का आभार जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना उद्योगों को संभारतंत्र (लॉजिस्टिकस) उपलब्ध करवाने, भविष्य के औद्योगिक नगर और राज्य में औद्योगिक विकास को और प्रोत्साहन प्रदान करने में दूरगामी साबित होगी.

हमीरपुर: नरेश कुमार दर्जी का दावा-हर हाल में लड़ेंगे चुनाव, खनन माफिया को लेकर स्थानीय नेता पर जड़े आरोप:नरेश कुमार दर्जी हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र (Hamirpur Assembly Constituency) से भाजपा टिकट की मांग कई दफा सार्वजनिक मंच से कर चुके हैं. नरेश कुमार दर्जी ने यह दावा भी किया कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेगे. यदि भाजपा से टिकट न मिला तो निर्दलीय भी चुनाव (Naresh Kumar darji on assembly elections) लड़ेंगे.

सुंदरनगर के टमरोह में महिला ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस:सुंदरनगर के तमरोह गांव में महिला का शव एक पेड़ से लटका (Woman commits suicide in Sundernagar) मिला. बताया जा रहा है कि महिला कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

एसडीएम ने कांडा स्कूल का किया निरीक्षण, ये अनियमितताएं आईं सामने:करसोग में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कांडा (Government Primary School Kanda) में छात्रों को जबरदस्ती स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट थमाए जाने के मामला तूल पकड़ते जा रहा है. मंगलवार को एसडीएम सन्नी शर्मा ने स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान रिकॉर्ड खंगाले जाने पर कुछ अनियमितताएं पाई गई हैं, जिसकी अब जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हमीरपुर: पति के साथ झगड़े के बाद महिला ने खाया जहर, टांडा में मौत:हमीरपुर में एक महिला ने पति के साथ झगड़े के बाद जहरीला पदार्थ निगल (Wife consumed poison) लिया. जिसके बाद उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया. महिला की मौत (Woman commits suicide in Hamirpur) हो गई लेकिन मरने से पहले पुलिस को दिए बयान में महिला ने पति पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

धर्मशाला में तिब्बती रिफ्यूजी ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा:धर्मशाला में ऑल इंडिया तिब्बती रिफ्यूजी ट्रेडर्स एसोसिएशन (टीआरटीए) की ओर से तीन दिवसीय बैठक ( meeting of Tibetan Refugee Traders Association) आयोजित की गई है. इस मौके पर उपस्थित तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा त्सेरिंग ने अपने संबोधन में राजनेताओं, व्यापारियों और अधिकारियों आदि के साथ समन्वय में आसानी पर विचार करते हुए तिब्बती स्वेटर विक्रेताओं के सामने आने वाले मुद्दों की अनदेखी करने और उन्हें संभालने के लिए दिल्ली में स्थित दो रिक्तियों की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details