हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

पीएम मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने (PM Modi rally in Shimla) कसरत शुरू कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम में रिज, लेडीज पार्क और माल रोड पर जनता और कार्यकर्ताओं उपस्थित रहेंगे. हम 3 से 4 एलईडी लगाएंगे जहां जनता प्रधानमंत्री के भाषण को सुन और देख सकेगी. इस रैली को सफल बनाने में भाजपा के 27 मंडल शामिल होंगे. मंडलवार लक्ष्य निर्धारित कर लाया गया है. यह रैली ऐतिहासिक होगी और दुनिया भर में संदेश देगी. पढ़ें बड़ी खबरें...

By

Published : May 18, 2022, 7:07 PM IST

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

पीएम मोदी की रैली के लिए भाजपा मंडल स्तर से एक्टिव, 27 मंडलों से जुटाएंगे 50 हजार की भीड़:पीएम मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने (PM Modi rally in Shimla) कसरत शुरू कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम में रिज, लेडीज पार्क और माल रोड पर जनता और कार्यकर्ताओं उपस्थित रहेंगे. हम 3 से 4 एलईडी लगाएंगे जहां जनता प्रधानमंत्री के भाषण को सुन और देख सकेगी. इस रैली को सफल बनाने में भाजपा के 27 मंडल शामिल होंगे. मंडलवार लक्ष्य निर्धारित कर लाया गया है. यह रैली ऐतिहासिक होगी और दुनिया भर में संदेश देगी.

चंबा: रैला स्कूल में 5 सालों से 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए एक भी टीचर नहीं, बच्चों का भविष्य अंधकार में:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैला में (GSSS Railla chamba) पिछले पांच सालों से 11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के लिए एक भी प्रवक्ता नहीं है. जिस कारण बच्चों का भविष्य अधर में लटका है. ऐसे में अभिभावकों के अंदर भी सरकार के प्रति रोष है. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: हमीरपुर में युवा कांग्रेस की क्रमिक हड़ताल शुरू, सीएम के इस्तीफे की मांग:डीसी ऑफिस हमीरपुर के गेट के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल (Congress protest in Hamirpur) शुरू करते हुए कांग्रेस, युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश से जांच करवाने और प्रदेश पुलिस को डीजीपी के पद से हटाने की मांग उठाई है.

IGMC में कब लगेगी लीनियर एक्सीलेटर मशीन? टेंडर प्रक्रिया पूरी, लेकिन सरकार की अनुमति का इंतजार:आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल में जहां मरीज दूर दराज से इलाज के लिए आते हैं वहीं, पर सरकार की अनदेखी मरीजों पर भारी पड़ती जा रही है. बता दें कि अस्पताल में 24 करोड़ की लागत से लीनियर एक्सीलेटर मशीन (Linear Particle Accelerator Machine) स्थापित होनी है, लेकिन इसको खरीदने के लिए सरकार ने अभी अनुमति नहीं दी है.

सुक्खू के स्वागत के बहाने कांग्रेस का 'शक्ति प्रदर्शन', एकजुटता के दावों की होगी 'अग्निपरीक्षा':लंबे समय के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में जिला हमीरपुर के गांधी चौक पर कांग्रेस बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. कांग्रेस के इस शक्ति प्रदर्शन पर प्रतिद्वंदी राजनीतिक दलों के साथ ही अपनी ही पार्टी ही अन्य नेताओं की भी निगाहें रहेंगी कि क्या सुक्खू की अगुवाई में दिल्ली हाईकमान के एकजुटता के संदेश को हमीरपुर में जमीनी स्तर पर कांग्रेस दिखा पाएगी?

सीएम जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर तंज: बारी का इंतजार मत करना, दिल पर लगेगी चोट:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को अपने गृह क्षेत्र सराज के थुनाग में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसियों का 'एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा' की सरकार के बनने का भ्रम टूट जाएगा.

CM जयराम का सिसोदिया पर पलटवार: कहा- सुधार करना उनका मकसद नहीं, केवल राजनीतिक मकसद से आए:सीएम जयराम ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दौरे को लेकर निशाना साधा (JaiRam Thakur on Manish Sisodia) है. जयराम ठाकुर ने कहा कि वह राजनीतिक मकसद से यहां आए है.सुधार किसी भी क्षेत्र में हो,लेकिन सुधार करना उनका मकसद नहीं है.

धर्मशाला पहुंची तिब्बती मामलों में अमेरिका की विशेष संयोजक उजरा जेया:अमेरिका सरकार की अवर सचिव और तिब्बती मामलों में अमेरिका की विशेष संयोजक उजरा जेया इन दिनों अपने पांच दिवसीय भारत और नेपाल दौरे पर (Special Convener of America in Tibetan Affairs Ujra Jaya) हैं. बुधवार को उजरा जेया सीधे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंचीं. भारतीय मूल की उजरा जेया अमेरिकिन सरकार में अति महत्वपूर्ण ओहदे पर हैं और इन्हें यूएस सरकार की ओर से मानव अधिकारों, लोकतांत्रिक शासन और मानवीय प्राथमिकताओं के मद्देनजर भारत में भेजा गया है.

पंचायतों में कक्ष और 9 हजार रुपये प्रत्येक लोकमित्र केंद्र संचालकों को मुहैया करवाये जाएं: राजेंद्र कौशल:कांगड़ा में चार हजार के करीब लोकमित्र केंद्रों के संचालकों ने अब अपनी मांगों को लेकर सरकार प्रशासन की चौखटों के चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं. लोकमित्र केंद्र एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कौशल ने कहा कि कोरोनाकाल में धड़ल्ले से बिना वेरिफिकेशन के एक से ज्यादा एक-एक पंचायत के लिए सीएससीआई नंबर आबंटित कर दिए. जिससे पहले से ही मार्केट में काम कर रहे सेंटर संचालकों के लिए दिक्कत बन गए हैं. उन्हें पहले तो वेरिफाई किया जाए फिर उन्हें एक पंचायत में एक सेंटर से दूसरे सेंटर के बीच कम से कम पांच किलोमीटर की दूरी पर काम करने दिया जाए.

शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी मामला: BJP ने अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नसीम की सदस्यता रद्द की:सिरमौर के पांवटा साहिब में सोशल मीडिया पर शिवलिंग को लेकर अभद्र टिप्पणियां करने वाले भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नसीम नाज को पार्टी ने सदस्यता से मुक्त (BJP expelled Naseem Naaz)कर दिया है.वहीं,अब माजरा थाना इलाके में माहौल शांत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details