हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 7 pm - भतीजे ने की चाचा की हत्या!

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सौरभ गांगुली के की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने संस्कृति सदन के लिए मात्र पत्थर रखने का काम किया है. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर हमला बोला है. पढ़ें शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

news today
news today

By

Published : Jan 2, 2021, 7:00 PM IST

सौरभ गांगुली जल्द ठीक होकर एक बार फिर करेंगे देश सेवा: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सौरभ गांगुली के की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. 'उन्होंने कहा कि सौरभ गांगुली बड़े खिलाड़ी थे और वे बीसीसीआई के अध्यक्ष भी बने. वे खेल के ग्राउंड में भी विभिन्न परिस्थितियों से बाहर निकले हैं. इसी तरह वे जल्द ही ठीक होकर एक बार फिर देश सेवा करेंगे'.

कांग्रेस ने विकास कार्यों के रखे पत्थर, BJP करवा रही काम: CM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने संस्कृति सदन के लिए मात्र पत्थर रखने का काम किया है. इसके लिए बजट का प्रावधान बीजेपी सरकार ने करवाया.

पाबंदियों के चलते हिमाचल में कम हुआ कोरोना का कहर: जयराम ठाकुर

मंडी जिला के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ने अधिकारियों के साथ कोरोना स्थिती की समीक्षा की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला के बाद मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब इसमें कमी आई है. उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मजबूरन कुछ पाबंदियां लगाने पड़ी और सख्त कदम उठाने पड़े.

पंचायती राज मंत्री ने नेता विपक्ष पर साधा निशाना

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर हमला बोला है. मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बार-बार नेता प्रतिपक्ष सरकारी अधिकारियों को ताश के पत्तों के साथ तुलना करते हैं. यह अधिकारियों का निरादर है, तबादला तो एक प्रक्रिया का हिस्सा है. यह पहली बार है कि कोई सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच आई है और आने वाले समय में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का भी रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा जाएगा.

आगामी 4 दिन तक बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से 5 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को राजधानी शिमला में जहां सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है. बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है.

चंबा: भतीजे ने की चाचा की हत्या! पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिहुंता क्षेत्र के धारना गांव के व्यक्ति की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक का भतीजा है. शुरुआती जांच में पता चला है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है.

अप्रूवल रेटिंग्‍स में पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया में नंबर वन: सुरेश कश्यप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा विश्व के नेताओं की उनके कार्यकाल में स्वीकृति या दूसरे शब्दों में कहें तो उनकी लोकप्रियता पर नजर रखने वाली डेटा फर्म के सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग सबसे ज्यादा है. वैश्विक स्तर पर सर्व और रिसर्च करने वाली फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के नवीनतम सर्वेक्षण के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेट अप्रूवल रेटिंग 55 प्रतिशत रही है जो सबसे अधिक है.

ज्यादा देर मास्क पहनने के दुष्प्रभाव, शरीर को नहीं मिलती पर्याप्त ऑक्सीजन

मास्क पहनने पर बहुत कम ऑक्सीजन हमारे शरीर तक पहुंच पाती है, जिससे स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है. ऑक्सीजन की मात्रा हमारी बॉडी में कम होती है. अगर हमें इसके प्रभाव से बचना है तो इसके लिए योग प्राणायाम ओर मेडिटेशन का सहारा लेना आवश्यक है.

सुरेश भारद्वाज ने किया IGMC का दौरा, कोरोना वार्ड में लिया व्यवस्थाओं का जायजा

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शनिवार काे आईजीएमसी अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने अस्पताल में कोराेना से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमित लोगों को सुविधा देने का हर संभव प्रयास कर रही है. इस बीच मंत्री ने कुछ कोरोना संक्रमित दाखिल मरीजाें से फोन पर बात भी की और उनसे व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

कुल्लू: बीडीसी के 103 वार्डों में 422 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, रोचक होगा मुकाबला

हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है. कुल्लू ब्लॉक के 33 वार्डों में बीडीसी के लिए 422 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. कुल्लू में 103 बीडीसी के वार्ड है. जिसमें कुल्लू विकासखंड की अगर बात करें तो यहां पर 33 वार्डों के लिए 121 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details