हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - HIMACHAL PRADESH NEWS

शिमला में जेसीसी मीटिंग के कर्मचारियों को (JCC meeting in Shimla) संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अनुबंध कर्मचारियों के (contract period in himachal) नियमितीकरण की अवधि तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष करने की घोषणा की. वहीं, सभी पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी 1 जनवरी, 2016 से संशोधित पेंशन और अन्य पेंशन लाभ दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि संशोधित वेतनमान और संशोधित पेंशन/पारिवारिक पेंशन पर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत प्रदान की जाएगी. जेसीसी मीटिंग में क्या कुछ और खास रहा विस्तारपूर्वक आगे जानें...पढ़ें,5 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 27, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 5:49 PM IST

शिमला में JCC की मीटिंग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की ये बड़ी घोषणाएं, एक क्लिक पर सारी जानकारी

शिमला में जेसीसी मीटिंग के कर्मचारियों को (JCC meeting in Shimla) संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अनुबंध कर्मचारियों के (contract period in himachal) नियमितीकरण की अवधि तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष करने की घोषणा की. वहीं, सभी पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी 1 जनवरी, 2016 से संशोधित पेंशन और अन्य पेंशन लाभ दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि संशोधित वेतनमान और संशोधित पेंशन/पारिवारिक पेंशन पर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत प्रदान की जाएगी. जेसीसी मीटिंग में क्या कुछ और खास रहा विस्तारपूर्वक आगे जानें...

सर्दियों में किसी भी आपदा से निपटने के लिए सभी विभाग रहें तैयार, डीसी सिरमौर ने जारी किए निर्देश

जिला मुख्यालय नाहन स्थित उपायुक्त कार्यालय (DC Sirmaur Meeting) के सभागार में सर्दियों के मौसम में आपदा की स्थिति से निपटने के लिए शनिवार को (DC Sirmaur Meeting on winter) बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने की. इस दौरान विभिन्न विभागों के साथ आयोजित इस बैठक में डीसी सिरमौर ने सभी विभागों को आपदा की स्थिति से निपटने के लिए आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश जारी किए.

ढालपुर मैदान में पानी की निकासी और पार्किंग की व्यवस्था को किया जा रहा है दुरुस्त: शालिनी राय भारद्वाज

कुल्लू के ढालपुर मैदान (Dhalpur Ground Kullu) का सौंदर्यीकरण (Beautification of Dhalpur Ground) करने के लिए नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) लगातार प्रयासरत है. ढालपुर मैदान में पार्किंग (Parking in Dhalpur Ground) की उचित व्यवस्था की जा रही है, ताकि लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं, अब यहां से पानी की निकासी (Drainage of water in Dhalpur) की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि बरसात के दिनों में पार्किंग में पानी जमा न हो सके.

हिमाचल के कुल्लू दौरे पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, भगवान रघुनाथ के दर्शन के बाद अटल टनल रोहतांग का करेंगे निरीक्षण

Union Minister VK Singh केंद्रीय परिवहन व सड़क राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह दो दिवसीय पर कुल्लू पहुंचे हैं. भगवान रघुनाथ के दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सासंद महेश्वर सिंह से मुलाकात (union minister meet maheshwar singh) की. जनरल वीके सिंह अटल टनल रोहतांग (atal tunnel rohtang) का भी निरीक्षण करेंगे.

हमीरपुर में Consumer Protection Organization की बैठक, जनहित से जुड़े इन मुद्दों पर हुई चर्चा

उपभोक्ता संरक्षण संगठन (Consumer Protection Organization) के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न विभागों से जुड़े हुए मसलों को बैठक में सदस्यों ने उठाया है. जिन विभागों की समस्याएं बैठक में रखी गई हैं, उन विभागों के अधिकारियों को पत्र लिखकर जल्द ही इन समस्याओं के समाधान का आग्रह किया जाएगा. नगर परिषद हमीरपुर की समस्याएं भी (problems of city council hamirpur) प्राथमिकता के आधार पर बैठक में रखी गई हैं जिनके समाधान के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग में DAV School Hamirpur ने प्रदेश भर में तीसरा और देशभर में 219वां रैंक किया हासिल

हिमाचल के बड़े-बड़े स्कूलों को पछाड़ते हुए डीएवी स्कूल हमीरपुर (DAV School Hamirpur) ने प्रतिष्ठित एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग (Education World Ranking 2020-21) में हिमाचल से तीसरा और देशभर में 219वां स्थान हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है. हिमाचल में कई नामी स्कूल है ऐसे में डीएवी स्कूल हमीरपुर का इस रैंकिंग में प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल करना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

Jcc Meeting In Shimla: अनुबंध अवधि 3 से घटाकर दो साल की गई, 27 हजार पद भरने को मंजूरी

संयुक्त सलाहकार समिति (joint consultative committee meeting) की बैठक में सरकार की ओर से बड़ी घोषणा की गई है. अनुबंध अवधि तीन साल से घटाकर दो साल कर दी गई है. करूणामूलक आधार पर नौकरी(compassionate job) रिटायरमेंट के एक दिन पहले तक भी दी जाएगी. हिमाचल के कर्मचारियों को 1-1 2016 से नए वेतनमान(new pay scale in himachal) दिया जाएगा

BJP अति आत्मविश्वास के कारण उपचुनाव हारी, पार्टी में गुटबाजी हावी: PCC उपाध्यक्ष

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष (himachal congress vice president ) अनिता वर्मा ने हमीरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला (congress attacks on bjp) बोला. कांग्रेस नेत्री अनिता वर्मा ने कहा कि उपचुनाव में हार (bjp defeat in by election himachal) के बाद भाजपा नेताओं की हताशा इतनी बढ़ गई है की अब वो सरकारी कर्मचारियों को भी सरेआम सोशल मीडिया पर धमकियां दे रहे हैं.

Solan: हिमाचल की 60 साल पुरानी लाइब्रेरी है 'किरायेदार', 6 दशक बाद भी सरकारों ने नहीं ली सुध

सूबे के बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि हिमाचल की पहली सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी (FIRST CENTRAL STATE LIBRARY OF HIMACHAL) सोलन में बनी थी. सोलन जिले की शान कही जाने वाली हिमाचल की पहली सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी की 1959 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार ने स्थापना की थी. सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी की लाइब्रेरियन (Librarian of Central State Library of himachal) मीना देवी बताती हैं कि यह लाइब्रेरी में 60 साल से ज्यादा पुरानी (6 decades old library in solan) है. लाइब्रेरी किराये के भवन में चल रही (Library running in rented building) थी, लेकिन जल्द ही इसे खुद का भवन मिलने वाला है. इसके लिए सरकार ने शहर में ओल्ड डीसी ऑफिस (Old DC Office solan) को चिन्हित किया है.

जयराम ठाकुर के नेतृत्व में 2022 में होगा मिशन रिपीट, जानिए नड्डा ने क्या दिया संकेत

हिमाचल भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक(Himachal Bjp Working Committee meeting) को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी को मजबूत बनाते हुए जयराम ठाकुर सरकार (JP Nadda on Jairam Thakur) को सुदृढ़ करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर 2022 में हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए (Himachal Bjp mission Repeat 2022) कार्यकर्ताओं से आह्वान किया.

ये भी पढे़ं:ईटीवी भारत से बोले सुरजेवाला- बीजेपी को सिर्फ कांग्रेस हरा सकती है, क्षेत्रीय दलों के बस की बात नहीं

Last Updated : Nov 27, 2021, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details