हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - आज की बड़ी खबरें

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के बयान पर भी जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है. सीएम जयराम ने कहा कि आनंद शर्मा सिर्फ हिमाचल घूमने आते हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो भाजपा लोगों को गुमराह करने के लिए नए-नए मुद्दे ले आती है जबकि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही विकास के नाम पर वोट मांगती है. पढ़ें शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Oct 23, 2021, 4:59 PM IST

आनंद शर्मा को हिमाचल से कोई लगाव नहीं, बयानबाजी ना ही करें तो बेहतर: सीएम

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के बयान पर भी जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है. सीएम जयराम ने कहा कि आनंद शर्मा सिर्फ हिमाचल घूमने आते हैं. उन्हें हिमाचल से कोई लगाव नहीं है और ना ही हिमाचल की राजनीति में उनका कोई जुड़ाव है. ऐसे में आनंद शर्मा हिमाचल की राजनीति के बारे में बयानबाजी ना ही करें तो बेहतर हैं.

जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा हर बार ले आती है नया मुद्दा : प्रतिभा सिंह

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने जयराम सरकार पर हमला बोला है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो भाजपा लोगों को गुमराह करने के लिए नए-नए मुद्दे ले आती है जबकि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही विकास के नाम पर वोट मांगती है. उन्होंने भाजपा पर क्षेत्रवाद की राजनीति करने के भी आरोप लगाए.

SHIMLA: करवाचौथ से एक दिन पहले गुलजार रहे बाजार, सुहागिनों ने हाथों में रचाई मेंहदी

करवाचौथ के एक दिन पहले बाजारों में खूब रौनक रही. शहर के लोअर बाजार, मॉलरोड अन्य बाजारों में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. करवा चौथ के लिए सबसे अधिक भीड़ मेहंदी लगाने वाले स्टॉल पर दिखी. यहां पर महिलाएं मेहंदी लगाने के लिए घंटों इंतजार करती रहीं.

सभी राशन कार्ड धारकों को अनुदानित दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा अनाज : राजिन्द्र गर्ग

खाद्य नागरिक आपूर्ति एव उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान में एनएफएसए परिवारों के लिए खाद्य तेल में सब्सिडी 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये और एपीएल परिवारों के लिए 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दी गई है ताकि प्रदेश के उपभोक्ताओं को बढ़ती महंगाई से राहत मिल सके.

भाजपा में कांग्रेस से ज्यादा परिवारवाद, सीएम ने अपनी कुर्सी बचाने में ही बिता दिए चार साल: कांग्रेस

शिमला में कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. ऐसे में महंगाई को रोकना भाजपा सरकार का काम है, लेकिन वो महंगाई के लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. भाजपा क्षेत्रवाद के नाम पर वोट मांग रही है, क्योंकि उनको उपचुनाव के परिणाम आने के बाद कुर्सी जाने का खतरा पैदा हो गया है. मुख्यमंत्री चार साल में चार दिन भी सरकार नहीं चला पाए हैं. केवल चार साल कुर्सी बचाने का ही काम किया है.

मैक्सिको में बेटी की मौत से सदमे में परिवार, भारत सरकार से शव लाने की गुजारिश

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की बेटी अंजली की मैक्सिको में हुए गैंगवार के दौरान गोली लगने से मौत हो गई है. अंजली अमेरिका में लिंक्डइन कंपनी बतौर इंजीनियर कार्यरत थी. बेटी की मौत की खबर लगने पर परिवार समेत पूरे इलाके में गम का माहौल है. ईटीवी भारत से बात करते हुए अंजली के पिता केडी रयोत ने कहा कि अब भारत सरकार से बस यही गुजारिश है कि उनकी बेटी का शव घर आ जाए.

उपचुनाव: चारों सीटों पर कांग्रेस का होगा कब्जा, जनता भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार: संजय दत्त

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मंडी लोकसभा के अलावा प्रदेश में 3 विधानसभा उपचुनाव भी होने जा रहे हैं जिसमें निश्चित रूप से कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर चारों सीटों पर जनता भाजपा को कड़ा जवाब देने को तैयार है और चारों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे और जनता की सेवा के लिए काम करेंगे.

HAMIRPUR: बस स्टैंड के बाहर खोखों पर चला पीला 'पंजा', दुकानदारों ने की ये मांग

बस स्टैंड के समीप सरकारी भूमि पर बने 12 खोखों को लोक निर्माण विभाग ने शनिवार को हटा दिया. लोनिवि के कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से खोखों को हटाकर सरकारी भूमि को खाली करवाया. बता दें कि पहले ही कई खोखा धारक नगर परिषद द्वारा बनाई गई दुकानों में शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन 12 खोखा धारक अपनी दुकानें खाली नहीं कर रहे थे. ऐसे में ये कार्रवाई की गई.

'28 अक्टूबर को जेबीटी छात्र संघ के हित में फैसला ले सरकार, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन'

मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार छात्र संघ ने कमीशन के माध्यम से जेबीटी के रिक्त पड़े पदों को न भरने पर भी प्रदेश सरकार को घेरा. जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार छात्र संघ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से हिमाचल में भाजपा सत्ता में आई है तब से कमीशन के माध्यम से जेबीटी का एक पद भी नहीं भर पाई है, जो सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है.

उपचुनाव: सारी कोठी में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और लगघाटी में बीजेपी नेता महेश्वर सिंह ने संभाला मोर्च

विभिन्न स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में प्रदेश सरकार की ओर से कोई कमी नहीं रखी गई है. सारी कोठी के विभिन्न इलाकों में भी प्रदेश सरकार के द्वारा करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं को लगातार जारी रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details