हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

नए कोरोना वायरस स्ट्रेन को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग सतर्क. पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्नी के निधन के बाद अब शांता कुमार की तबियत बिगड़ गई है. पांवटा साहिब नगर परिषद चुनाव में पति-पत्नी नामांकन भरा है. पढ़ें शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

news today
news today

By

Published : Dec 30, 2020, 4:59 PM IST

पुणे भेजे गए हिमाचल के 2 युवकों की सैंपल रिपोर्ट आएगी आज

नए कोरोना वायरस स्ट्रेन को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गए हैं. प्रदेश स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि हाल ही में विदेशों से हिमाचल लौटे 51 लोगों की लिस्ट केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल भेजी गई थी. इस लिस्ट में 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई है. संक्रमितों की पुष्टि करने के बाद जांच के लिए सैंपल पुणे लैब भेजे गए हैं.

शांता कुमार टांडा मेडिकल कॉलेज से चंडीगढ़ शिफ्ट

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्नी के निधन के बाद अब शांता कुमार की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें और उनके बेटे को अब बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. जिसके चलते अब शांता कुमार बेटे सहित इलाज के लिए चंडीगढ़ मोहाली फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट हो गए हैं. शांता कुमार ने खुद फोर्टिस अस्पताल में इलाज करवाने की इच्छा जाहिर की है.

नगर परिषद चुनाव में पति-पत्नी ने भरा नामांकन

पांवटा साहिब नगर परिषद चुनाव में पति-पत्नी नामांकन भरा है. दोनों अलग-अलग वॉर्ड से चुनाव के लिए उतरे हैं. दंपत्ति का कहना है कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए वे चुनावी मैदान में उतरे हैं.

ब्रिटेन से लौटा देहरा का युवक कोरोना संक्रमित

ब्रिटेन से जिला कांगड़ा में आए लोगों में से एक देहरा का युवक कोरोना संक्रमित हुआ है. युवक का सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा है. युवक के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे हैं. युवक को होम आइसोलेट किया है. पुणे की लैब से सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चल पाएगा कि युवक में कोरोना का कौन सा स्ट्रेन है.

बंजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 किलो चरस के साथ धरा तस्कर

बंजार पुलिस ने बठाहड़ चौक पर एक कार से तीन किलो चरस बरामद की है. पुलिस ने कार को सीज कर कब्जे में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बंजार की एक टीम गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस जब बठाहड़ चौक पर थी तो सामने से आ रही कार एचपी 55, 9666 को तलाशी के लिए रोका गया. कार में देवी सिंह नामक युवक सवार था जिसके घर कुल्लू के कड़ौन में बताए जा रहे हैं.

कुल्लू पुलिस ने जगह-जगह तैनात की रुस्तम टीम, पर्यटकों को किया जा रहा जागरूक

नए साल का जश्न मनाने के लिए जहां रोजाना हजारों पर्यटक कुल्लू के विभिन्न पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं. वहीं, कुल्लू पुलिस के जवान भी पर्यटन स्थलों में कोरोना के नियमों के बारे में पर्यटकों को जानकारी दी जा रही है. इस काम में कुल्लू पुलिस की ओर से गठित रुस्तम टीम के वालंटियर अहम भूमिका निभा रहे हैं.

नए साल के जश्न पर रहेगी ऊना पुलिस की नजर

नए साल पर नियमों की अवहेलना करने वालों पर ऊना पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

रिब्बा पंचायत प्रतिनिधियों पर घोटाले के आरोप, सरकार से जांच की मांग

जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खण्ड की रिब्बा पंचायत के प्रतिनिधियों पर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. इसके साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ जांच की मांग भी की जा रही है. वहीं, पंचायत प्रधान प्रकाश नेगी ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

चौपालः BJP महिला मोर्चा की अध्यक्षा ने दिया इस्तीफा

बीजेपी महिला मोर्चा चौपाल की अध्यक्षा रमला रान्टा ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों पर चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को हाईजैक करने के आरोप लगाए हैं. रमला रान्टा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चौपाल में पार्टी को चंद लोगों ने हाईजैक कर लिया है.

डीजीपी संजय कुंडू ने टारना माता मंदिर में नवाया शीश

हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बुधवार सुबह माता टारना के दरबार में हाजिरी भरी और उनसे आशीर्वाद लिया. टारना माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता के दरबार में माथा टेका. इस दौरान डीआईजी मंडी और पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री भी उनके साथ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details