हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 5 pm - कैबिनेट मंत्री राम लाल मार्कंडेय

जयराम सरकार के तीन साल पूरा होने पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दिल्ली से प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. कैबिनेट मंत्री राम लाल मार्कंडेय ने कहा कि आईटीआई में नए ट्रेड शुरू करने की जरूरत है. प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन शिमला से 28 दिसंबर को पदयात्रा शुरू करने जा रहा है. पढ़े शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबेरें...

top news
top news

By

Published : Dec 26, 2020, 5:08 PM IST

जयराम सरकार ने तीन सालों में अर्जित की शानदार उपलब्धियां: गोविंद ठाकुर

जयराम सरकार के तीन साल पूरा होने पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दिल्ली से प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. शिमला के पीटरहॉफ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रभारी अविनाश राय खन्ना व सह प्रभारी टंडन संबोधित करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व प्रेम कुमार धूमल भी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे.

3 साल में टोपी और क्षेत्रवाद की राजनीति खत्म, विकास पर एक्सीलेटर: मार्कंडेय

कैबिनेट मंत्री राम लाल मार्कंडेय ने कहा कि आईटीआई में नए ट्रेड शुरू करने की जरूरत है. कई वर्षों से प्रदेश की तकनीकि शिक्षा में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में जयराम सरकार आईटीआई संस्थानों में नए ट्रेड शुरू करने पर विचार कर रही है. वर्तमान में प्रदेश में 139 आईटीआई संस्थान, पांच इंजीनियर कॉलेज और फार्मा कॉलेज हैं. इन सबका आधुनीकरण किया जा रहा है.

साल 2020: भाजपा के मुखिया को देना पड़ा इस्तीफा, कांग्रेस को मिला नया प्रभारी

वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान हिमाचल प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा को कठिन समय से गुजरना पड़ा. स्वास्थ्य विभाग में खरीद को लेकर अनियमितताओं के आरोप के बाद विभाग के निदेशक को इस्तीफा देना पड़ा तो आंच भाजपा के मुखिया डॉ. राजीव बिंदल पर भी आई.

किसानों के समर्थन में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन... इस दिन से शुरू करेगा पदयात्रा

प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन शिमला से 28 दिसंबर को पदयात्रा शुरू करने जा रहा है. साथ ही संगठन द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन और पंचायतों को सशक्त बनाने को लेकर लोगों को नुक्कड़ संभाओं द्वारा जागरूक किया जाएगा.

पंचायत चुनाव : पांच जनवरी से पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर रोक, आदेश जारी

हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों में कानून व्यवस्था सही तरीके से बनी रहे. इसे देखते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. साथ ही 5 जनवरी से छुट्टी पर जाने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को रोक दिया गया है. डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते यह छुट्टियां रद्द कर दी गई है.

लाहौल के तमुल गांव में लगी आग, ग्रामीणों ने 13 KM चलकर फायर ब्रिगेड को दी सूचना

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की मयाड़ घाटी के तमलु गांव में आग से एक मकान जलकर राख हो गया है. सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम तमलु रवाना की. दमकल विभाग ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया.

कुल्लू में एक घर से 57 ग्राम चिट्टा और 37 किलो अफीम बरामद, युवक गिरफ्तार

जिला कुल्लू के भुंतर थाना के तहत पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापा मारा. पुलिस ने घर में 57 ग्राम चिट्टा और 37 किलोग्राम से अधिक अफीम के डोडे बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया कर लिया है.

नगर परिषद हमीरपुर में कई प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. शनिवार को विभिन्न भागों से प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई और जनादेश मिलने पर अपने अपने वार्ड में विकास कार्यों को गति देने का दावा भी किया है. दोपहर तक का कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें सबसे अधिक नामांकन वार्ड नंबर 4 और नंबर 11 के लिए आए हैं. वार्ड नंबर 4 से 3 आजाद प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

दरकती पहाड़ी लोगों के लिए बनी मुसीबत, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत हरिपुरधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत भलाड़ भलोना के गांव भलोना पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है. भूस्खलन कभी भी यहां बड़ी तबाही मचा सकता है.

नाहन में 11 बीजेपी उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, विधायक बिंदल ने शहरवासियों से की ये अपील

प्रदेश में शहरी निकाय चुनाव के लिए नामांकन का दौरा जारी है. नाहन में भी शनिवार को नाहन नगर परिषद के लिए बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. बीजेपी के 11 उम्मीदवारों ने एसडीएम के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. विधायक डॉ. राजीव बिंदल की अगुवाई में बीजेपी उम्मीदवार एसडीएम ऑफिस पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details