हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें @3 PM - CM Jairam Thakur

विक्रमादित्य सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार किया है. आईजीएमसी शिमला में कपड़े बदल रही महिला स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की खबरें ...

हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें @3 PM

By

Published : Sep 15, 2021, 3:03 PM IST

कांग्रेस के पास नेता और नेतृत्व दोनों, सीएम न करें चिंता: विक्रमादित्य

विक्रमादित्य सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम का हम बहुत मान सम्मान करते हैं. कांग्रेस के भविष्य की चिंता करने की उन्हें आवश्यकता नहीं है. कांग्रेस के पास नेता और नेतृत्व दोनों हैं. समय के साथ सब स्पष्ट हो जाएगा.

IGMC में सफाई कर्मी कपड़े बदल रही महिला का बना रहा था वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आईजीएमसी शिमला में कपड़े बदल रही महिला स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर आरोपी सफाई कर्मी को पुलिस ने गिफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया है. इस मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने की है.

सिरमौर में स्वच्छता की अलख जगाएगा विशेष रथ, एडीसी ने दिखाई रही झंडी

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत जिला सिरमौर में एक विशेष रथ यात्रा निकाली जा रही है, जो जिलावासियों को पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के बारे में जागरूक करेगी.

आत्मनिर्भरता की ओर कदम: अब महिला समूहों के उत्पाद की बिक्री करेगा डाक विभाग

हिमाचल में अब महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री डाक विभाग करेगा. दरअसल, सरकार और डाक विभाग के बीच एक समझौता हुआ है. जिसके तहत जिला स्तर पर मुख्य डाकघर में महिला शक्ति केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. जहां पर महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को बिक्री के लिए रखा जाएगा.

शिमला के सिसिल होटल में ठहरेंगे राष्ट्रपति, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जानकारी के अनुसार करीब एक हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया है. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सड़कों और ऊंची इमारतों पर भी पुलिस कर्मी व स्नाइपर तैनात किए जाएंगे.

कुल्लू में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

कुल्लू में पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर एक बार फिर शिकंजा कसा है. कुल्लू पुलिस की टीम ने पतलीकूहल क्षेत्र में गुप्त सूचना मिलने पर एक महिला को 1 किलो 989 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

नेशनल हाईवे-5 पर एक बार फिर गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानें, सड़क बहाल कराने में जुटी PWD की टीम

रामपुर के चौरा इलाके में मंगलवार की रात पहाड़ों से चट्टानें गिरने की वजह से नेशनल हाईवे-5 यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है. करीब 16 घंटे से नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पीडब्ल्यूडी की टीम सड़क बहाल कराने में जुटी हुई है.

बड़ा हादसा टला: ठियोग में सड़क के किनारे पलटी निजी बस, दो यात्री जख्मी

शिमला जिले के कलबोग इलाके में एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई है. हादसे में बस में सवार दो लोग जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि बस में करीब 6 लोग सवार थे. स्थानीय पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है.

नालियां चोक होने से बढ़ी परेशानी, सड़क पर पानी से भरे गड्ढे में गिरा बाइक सवार युवक

पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-8 में पानी की निकासी के लिए बनी नालियां बंद पड़ी है. जिस कारण नाली का गंदा पानी सड़कों पर भर गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. सड़क पर पानी से भरे गड्ढे में बाइक सवार युवक जा गिरा, गनीमत यह रही की बाइक चालक को ज्यादा चोटें नहीं आई.

हिमाचल के हर कोने में पहुंच रहा खादी, युवाओं को किया जा रहा जागरूक: उद्योग मंत्री

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Industries Minister Bikram Singh Thakur) की अध्यक्षता में डॉ यशवंत सिंह परमार नौणी विश्वविद्यालय (Dr Yashwant Singh Parmar Nauni University) में राज्यस्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि बेरोजगार युवा खादी की ओर आकर्षित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर युवाओं किसी भी तरह से सरकार से सहायता की जरूरत हो वे अपनी बातों को सामने रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:लुहणू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को सुनियोजित ढंग से विकसित करने के लिए बनेगा मास्टर प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details