COVID UPDATE OF HP: शनिवार को 6 लोगों की मौत, 20 दिनों में 140 लोगों की गई जान
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भी 6 लोगों की (corona cases in himachal) कोरोना से मौत हुई है. हिमाचल में आज तक 4015 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 7100 लोगों की कोरोना जांच की गई.
JBT महिला टीचर और चौथी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची: सहपाठियों ने निभाई अहम भूमिका, शिक्षा के मंदिर से न्याय की चौखट तक पहुंचे थे कदम
हमीरपुर में छात्रा को पीटने और जातिसूचक शब्द बोलने पर सरकारी स्कूल में सेवारत जेबीटी शिक्षिका को जिला एवं सत्र न्यायालय हमीरपुर ने एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है. इस पूरे मामले में पीड़ित छात्रा के सहपाठियों ने अहम भूमिका निभाई है. बच्चे सहपाठी छात्रा को न्याय दिलाने के लिए शिक्षा के मंदिर से न्याय की चौखट तक पहुंचे गए थे और सभी ने कोर्ट में अपना बयान भी दर्ज करवाया था. बता दें कि यह मामला वर्ष 2019 का है. जहां प्राथमिक पाठशाला अमनेड में सेवारत तत्कालीन (one lakh fine on teacher HP) जेबीटी शिक्षिका रजनी कुमारी के खिलाफ पुलिस थाना हमीरपुर में मामला दर्ज हुआ था.
कुल्लू में सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी जीप, चालक की मौत
कुल्लू जिले में आए दिन सड़क हादसे सामने आते हैं. ताजा मामले में सरसाड़ी में एक जीप खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने (Jeep fell into ditch in Sarsari) कड़ी मश्क्कत के बाद गहरी खाई से युवक को ढूंढा, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
Himachal Weather Update: 8 फरवरी तक रहेगा मौसम साफ, जानें, फिर कैसा रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में आगामी तीन दिन बारिश और बर्फ़बारी से राहत मिलने (Clear weather in Himachal)वाली है. मौसम विभाग ने 8 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. शनिवार को शिमला सहित प्रदेश भर में दिन भर धूप खिली रही, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली. प्रदेश में बीते दो दिन से जमकर बर्फबारी (Relief from snowfall in Himachal )हुई. बीते 24 घंटों के दौरान कुफरी में 60.0, चौपाल 46.0, बिजही 35.0, शिमला 33.0, जंजैहली मंडी 20.0, डलहौली 15.2, खदराला व शिलारू 15.0, भरमौर 12.0, कसौली 10.0, मनाली 8.0, निचार 7.5 और कंडाघाट में 5.8 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई. इसके अलावा मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई.
कुलदीप राठौर का जयराम सरकार पर आरोप, बर्फबारी से निपटने में सरकार नाकाम
हिमाचल में दो दिन हुई बर्फबारी (snowfall in himachal )के बाद सड़कें बंद होने से विपक्षी दल कांग्रेस मुखर हो (snowfall in shimla)गई. बर्फबारी से निपटने में सरकार को विफल करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बर्फबारी से निपटने पर प्रशासन की व्यवस्था पर रोष जताया.उन्होंने कहा कि 2 दिनों की बर्फबारी ने सरकार (Kuldeep Rathore on Jairam Government)और प्रशासन की खोखली व्यवस्था की पूरी पोल खोल दी है.आम जन जीवन को सुचारू रखने में प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हुआ.