हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 am - top ten news of himachal pradesh

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज पालमपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांच पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ भी करेंगे. कुल्लू-मनाली समेत में लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हिमपात का क्रम शुरू हो गया है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की खबरें...

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें
फोटो

By

Published : Sep 13, 2021, 11:05 AM IST

CM जयराम का पालमपुर दौरा: प्रदेश की जनता को मिलेगी 5 ऑक्सीजन प्लांट की सौगात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज पालमपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विवेकानंद मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट की बैठक में भाग लेंगे तो वहीं, पांच पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ भी करेंगे.

मौसम: लाहौल घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी, मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद

कुल्लू-मनाली समेत में लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हिमपात का क्रम शुरू हो गया है. मौसम का मिजाज बदलने से पहाड़ों में ठंड बढ़ गई है. लाहुल स्पीति के बारालाचा दर्रे पर भी जमकर बर्फबारी हुई है, जिस कारण सड़क मार्ग वाहनों के लिए बंद हो गया है .

शिमला में नाबालिग लड़की से ट्रक में दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी शिमला में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म ट्रक में किया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. नाबालिग लड़की ने बताया कि वह अपने घर जा रही थी तो ट्रक चालकों ने उसे लिफ्ट दी और रास्ते में ट्रक रोककर उसके साथ दुष्कर्म किया. दोनों आरोपी स्थानीय हैं और पेशे से ड्राइवर हैं.

मणिमहेश यात्रा: आज से शुरू होगा शाही स्नान, निभाई जाएंगी सदियों पुरानी रस्में

मणिमहेश यात्रा के तहत राधा अष्टमी पर्व का शाही स्नान सोमवार दोपहर बाद तीन बजकर एक मिनट पर आरंभ होगा, जबकि मंगलवार तीन बजकर तीन मिनट तक शाही स्नान का दौर पवित्र डल झील पर चलेगा. बता दें कि मणिमहेश यात्रा को इस वर्ष भी वैश्विक कोरोना महामारी के चलते सांकेतिक रूप से ही मनाया जा रहा है

करसोग में ATM मशीन को चोरी करने का प्रयास, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

करसोग में पीएनबी के एटीएम मशीन चोरी करने का मामला सामने आया है. यहां रविवार को बस स्टैंड के समीप कैंची मोड़ में शातिरों ने पीएनबी के एटीएम घुसकर मशीन को उखाड़ दिया. वहीं, थाना करसोग में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

शिमला: सड़क किनारे खड़े 2 युवकों को HRTC बस ने मारी टक्कर, चालक मौके से फरार

शिमला के टूटीकंडी बस अड्डे के समीप बाईपास पर एचआरटीसी की एक अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को कुचल डाला. दोनों घायल युवक सोलन जिला के बद्दी के रहने वाले हैं और अपने परिजनों के साथ शिमला में एक सगाई कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. हादसे में दोनों युवक घायल हुए हैं और उन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया है.

मायके आई थी नवविवाहिता, पति से फोन पर बात करने के बाद की खुदकुशी

हमीरपुर जिले के भोरंज में नवविवाहिता मायके आई थी, लेकिन पति से फोन करने के बाद उसने कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली. मृतक महिला की माता ने थाने में पति और सास पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने नवविवाहिता के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

मणिमहेश के कमल कुंड के ग्लेशियर में मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

मणिमहेश के कमल कुंड से दूर रविवार को एक शव मिला है. इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा अभिमन्यु वर्मा ने कहा कि मूसलाधार बारिश के बीच अभी तक टीम गौरीकुंड भी नहीं पहुंच पाई है. सोमवार तक टीम शव को लेकर भरमौर पहुंचने की उम्मीद है.

हिमाचल में 23वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन, प्रदेश में 1609 शिकायतों और मांगों पर सुनवाई

लंबे समय के बाद हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनमंच कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 1609 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया. हालांकि बिलासपुर जिले के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के जुखाला में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कर रहे हैं. यहां कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

गुजरात में मुख्यमंत्री बदलने पर राठौर ने साधा निशाना, बोले- हिमाचल में भी कई नेताओं की CM कुर्सी पर नजर

गुजरात में मुख्यमंत्री बदले जाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (himachal congress president kuldeep singh rathore ) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल में भी कई लोग बीजेपी नेताओं की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नजर है. प्रदेश में अनुराग ठाकुर की आशीर्वाद रैली निकाली गई. ऐसे में कभी भी प्रदेश में कुछ भी हो सकता है.

ये भी पढे़ं : BJP ने संजीव कटवाल को बनाया 'सेवा ही समर्पण' अभियान कार्यक्रम का संयोजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details