हिमाचल में दो दशक से देखा जा रहा FILM CITY का सपना अब होगा पूरा, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
अनेक हिंदी फिल्मों की शूटिंग का गवाह रहे हिमाचल में अब फिल्म सिटी का निर्माण होने के आसार बढ़ गए हैं. पिछले दो दशक से अलग-अलग सरकारें यहां फिल्म सिटी बनाने के लिए प्रयास कर रही थीं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पा रही थी. अब जयराम सरकार द्वारा साइन किए गए इस एमओयू से उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही हिमाचल में फिल्म सिटी के निर्माण का सपना पूरा हो सकेगा.
गोविंद ठाकुर ने भाटग्रां-खड़ीहार सड़क का किया शिलान्यास, बोले- सड़कें पर्वतीय प्रदेशों की भाग्य रेखाएं
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा के अंतर्गत भाटग्रां-खड़ीहार सड़क का शिलान्यास किया .नाबार्ड योजना के तहत निर्मित होने वाली इस सड़क के निर्माण पर 376.39 लाख रुपए की राशि खर्च होगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में अनेक सड़कों के चौड़ीकरण अथवा सुधार व निर्माण के कार्य जारी हैं और आने वाले सालों में सभी क्षेत्रों के लोगों को सुविधाजनक आवागमन सुनिश्चित होगा.
भौगोलिक दिक्कतों के बावजूद भी हिमाचल ने सबसे तेजी से किया वैक्सीनेशन- पीएम मोदी
वैक्सीन संवाद कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के लोगों से रूबरू हुए. वर्चुअल संवाद करते हुए पीएम ने कहा कि हिमाचल को छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते हुए देखा है और विकास की गाथा लिखते हिमाचल को देख रहा हूं. स्वास्थ्यकर्मियों के टीम वर्क की वजह से हिमाचल पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने में देशभर में अव्वल रहा है.
IGMC लंगर विवाद: कांग्रेस ने आईजीएमसी के बाहर दिया धरना, लंगर जारी रखने की उठाई मांग
IGMC में चल रहे लंगर विवाद ने अब राजनितिक तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस सरबजीत सिंह बॉबी का समर्थन कर रही है. कांग्रेस पार्टी के विभिन संगठनों ने आईजीएमसी अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन कर आइजीएमसी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार सरबजीत सिंह बॉबी को लंगर सेवा जारी रखने की अनुमति नहीं देती है तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.
आईजीएमसी में सरबजीत सिंह बॉबी लंगर विवाद, एमएस डॉ जनक राज ने की मजिस्ट्रेट जांच की मांग
आईजीएमसी में कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital in IGMC) के नजदीक एक निजी संस्था पिछले 6 सालों से लंगर लगा रही है, जिसमें मरीजों, तीमारदारों को निशुल्क खाना दिया जाता रहा है. जनवरी में भी यहमुद्दा उठा था तब लंगर चलाने वाले सरबजीत सिंह बॉबी ने कहा था कि 31 मार्च 2021 को यह लंगर छोड़ कर चले जाएंगे, लेकिन अभी भी लंगर जारी है. ये मामला एक बार फिर से तूल पकड़ते जा रहा है. आईजीएमसी के एमएस जनक राज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मजिस्ट्रेट जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी से बात करने के बाद खुश नजर आईं निर्मला देवी, बोलीं- कभी सोचा नहीं था कि प्रधानमंत्री से उनकी बात होगी
ये भी पढ़ें : बिलासपुर: एम्स के आयुष भवन में चलेगी अस्थायी ओपीडी, मरीजों को मिलेगा फायदा