हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 am - top ten news of himachal pradesh

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश भाजपा द्वारा प्रकाशित 'सेवा ही संगठन' ई-बुक का विमोचन किया. राज्य ग्रामीण विकास विभाग ने एक अनूठी प्रयोगात्मक पहल के अन्तर्गत जिला सोलन के नालागढ़ में स्वच्छता कैफे खोला है. सिरमौर जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की जंग जारी है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh till 11 am
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 18, 2020, 11:03 AM IST

सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश भाजपा की ई-बुक 'सेवा ही संगठन' का विमोचन किया

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश भाजपा द्वारा प्रकाशित 'सेवा ही संगठन' ई-बुक का विमोचन किया. इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता भाग्यशाली है, क्योंकि वह विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का सदस्य है.

शिमला मुख्य डाक घर में 'महिला शक्ति केंद्र काउंटर का CM ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को प्रदेश ग्रामीण विभाग के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से तैयार किए उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए मुख्य डाकघर में 'महिला शक्ति केंद्र काउंटर' का उद्घाटन किया.

नालागढ़ में स्वच्छता कैफे का शुभारंभ, प्लास्टिक के बदले मिलेगा स्वादिष्ट खाना

राज्य ग्रामीण विकास विभाग ने एक अनूठी प्रयोगात्मक पहल के अन्तर्गत जिला सोलन के नालागढ़ में स्वच्छता कैफे खोला है, जिसका संचालन लक्ष्मी एवं दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से किया जा रहा है. इस कैफे का मुख्य आकर्षण परम्परागत भोजन जैसे मक्की की रोटी व सरसों का साग है.
सिरमौर में कोरोना संक्रमण में लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने का प्रयास

सिरमौर जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की जंग जारी है. तेजी से फैलते संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन कई कदम उठा रहा है. इसके तहत अब जिला के विभिन्न उपमंडलों में करीब 6 लाख की आबादी को होम्योपेथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम-30 वितरित की गई है, ताकि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके.

नाहन में सार्वजनिक स्थानों में लगेंगे कास्ट आयरन बैंच

नगर परिषद नाहन शहर के विभिन्न स्थानों पर बैंच स्थापित करेगी. पहले चरण में शहर के पार्कों समेत सार्वजनिक स्थलों पर 25 बैंच लगाए जाएंगे. इसके बाद अन्य स्थानों पर भी बैंच स्थापित होंगे.

उपभोक्ताओं के पास फंसे बिजली बोर्ड के 11 करोड़, काटे जाएंगे 2816 कनेक्शन

कुल्लू बिजली बोर्ड सर्कल के तहत करीब 11 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं के पास बकाया हैं. बिल नहीं भरने वालों के खिलाफ 21 सितंबर से कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया जाएगा.

कर्ज के मर्ज का नहीं मिल रहा इलाज, जयराम सरकार ने चार महीने में लिया 610 करोड़ का लोन

छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ रहा है. यदि मौजूदा वित्त वर्ष की बात की जाए तो सरकार ने अप्रैल से जुलाई माह यानी चार महीने की अवधि में 610 करोड़ रुपए का लोन लिया है. अलबत्ता सरकार ने इसी दौरान 1044 करोड़ रुपए का कर्ज लौटाया भी है. विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस सदस्यों के सवाल पर ये जानकारी सामने आई.

महात्मा गांधी की प्रतिमा से ऊंचे सीएम के पोस्टर पर भड़का विपक्ष

रिज मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से ऊंचा मुख्यमंत्री का पोस्टर लगाए जाने पर विपक्ष भड़क गया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इसे राष्ट्रपिता के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला कमद बताया है. विपक्ष ने इस पोस्टर को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है.

करोड़ों रुपयों की लागत से बनी खनेरा शुश पेयजल योजना बंद, दर्जनों गांव के लोगों परेशान

जल शक्ति विभाग के आनी मण्डल के अंतर्गत करीब डेढ़ करोड़ रुपयों की लागत से बनी खनेरा नाला से शुश पेयजल योजना बंद पड़ी है. इसके चलते लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, जिसके कारण लोगों को कई दिक्कतों को सामना करना पड़ता है.

BJP ओबीसी मोर्चा ने महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की उठाई मांग

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला इकाई हमीरपुर ने उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details