हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिराफ जैसी लंबी गर्दन वाले अनोखे कुत्ते को देख कर दंग रह जाएंगे लोग, पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - 10 बड़ी खबरें

एक ऐसे कुत्ते की चर्चा हो रही है जो दूसरे कुत्तों से बिल्कुल अलग नजर आता है. इस कुत्ते का गला किसी जिराफ के गले (Dog Neck Like Giraffe) की तरह या किसी डायनासोर की गर्दन की तरह काफी लंबा (Long Neck Dog) है इसलिए ये कुत्ता इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. ओपन सर्जरी की अपेक्षा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (laparoscopic machine ) ज्यादा सुरक्षित और दर्दरहित मानी जाती है. इसमें मरीज को परेशानी भी कम होती है. हिमाचल बीजेपी (Himachal Bjp) में इस्तीफे का दौर लगातार जारी है. सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मापदंडों (social economic and environmental parameters) पर मूल्यांकन कर नीति आयोग ने सूची जारी की है. सत्ता में होने के बावजूद हिमाचल में भाजपा चार उपचुनाव बुरी तरह से हार गई. हार से हताश भाजपा में सरकार और संगठन के स्तर पर मंथन हो रहा है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh till 1 pm
फोटो.

By

Published : Nov 24, 2021, 1:06 PM IST

जिराफ जैसी लंबी गर्दन वाले अनोखे कुत्ते को देख कर दंग रह जाएंगे लोग!

दुनिया में कई अजीबोगरीब जानवर (Weird Animals) होते हैं जिनके बारे में लोग कम जानते हैं. ये सभी अपनी बनावट और विशेषता के कारण विचित्र होते हैं. मगर हाल ही में एक ऐसे कुत्ते की चर्चा हो रही है जो दूसरे कुत्तों से बिल्कुल अलग नजर आता है. इस कुत्ते का गला किसी जिराफ के गले (Dog Neck Like Giraffe) की तरह या किसी डायनासोर की गर्दन की तरह काफी लंबा (Long Neck Dog) है इसलिए ये कुत्ता इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.

नाहन मेडिकल कॉलेज को मिली Laparoscopic Machine, मरीजों को होगी सुविधा

ओपन सर्जरी की अपेक्षा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (laparoscopic machine ) ज्यादा सुरक्षित और दर्दरहित मानी जाती है. इसमें मरीज को परेशानी भी कम होती है. सामान्यत: वह 24 से 72 घंटे में ही चलने-फिरने की स्थिति में आ जाता है. अब तक मेडिकल कॉलेज(dr. ys parmar medical college and hospital nahan) में यह सुविधा मौजूद नहीं थी, लेकिन अब जल्द ही दूरबीन विधि से यहां ऑपरेशन संभव हो सकेंगे.

हिमाचल बीजेपी में गतिरोध जारी, कोर कमेटी की बैठक से पहले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का इस्‍तीफा

हिमाचल बीजेपी (Himachal Bjp) में इस्तीफे का दौर लगातार जारी है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष (BJP State Vice President) कृपाल परमार (Kripal parmar) के बाद अब सोलन बीजेपी (Solan BJP) के जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन गुप्ता (State Working Committee member Pawan Gupta) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

Niti Ayog: सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22 में शिमला देश भर में अव्वल

सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मापदंडों( social economic and environmental parameters) पर मूल्यांकन कर नीति आयोग ने सूची जारी की है. सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22(sustainable development goals urban india index 2021-22) में शिमला शहर देश भर में शीर्ष स्थान( top city shimla of the country ) पर रहा है.

हार से हताश भाजपा का चिंतन-मंथन पर जोर, विधायक दल की बैठक में मिशन रिपीट का मंत्र देंगे CM जयराम

सत्ता में होने के बावजूद हिमाचल में उपचुनाव बुरी तरह से हार गई. हार से हताश भाजपा में सरकार और संगठन के स्तर पर मंथन हो रहा है. हालांकि अभी विधानसभा का शीतकालीन सत्र दूर है, लेकिन भाजपा ने इसी माह विधायक दल की बैठक बुला ली है. शिमला में यह बैठक शुक्रवार 26 सितंबर को तय की गई है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में भाजपा न केवल हार के कारणों पर मंथन करेगी बल्कि मिशन रिपीट का रोडमैप भी तैयार करेगी.

कैसे पढ़ेंगे बच्चे? करसोग में सरकारी स्कूल का भवन ही नहीं, खुले में पढ़ाई करने को मजबूर 50 नौनिहाल

एक तरफ शिक्षा की गुणवत्ता (quality of education) को सुधारने के लिए प्राइवेट स्कूलों की होड़ मची हुई है. अशासकीय स्कूल अच्छे भवनों में संचालित है तो दूसरी ओर शासकीय स्कूल खस्ताहाल हैं. मंडी जिले (Mandi District) के करसोग उपमंडल में एक ऐसा प्राथमिक स्कूल है, जहां स्कूल भवन (School Building) नहीं होने की वजह से 50 नौनिहाल खुले आसमान में पढ़ाई कर रहे हैं. एक शिक्षक के सहारे पूरा स्कूल चल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिला अराजपत्रित महासंघ का समर्थन, उठाई ये मांग

मंडी जिला(mandi district) के कोविड केयर सेंटर राधा स्वामी खलियार(covid care center radha swami khaliyar) में आउटसोर्सिंग स्टाफ(outsourcing staff) को बाहर का रास्ता दिखाने के मामले में हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh) अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(non gazetted employees federation) भी कर्मचारियों के पक्ष में सामने आ गया है.

CM जयराम ठाकुर ने शहीदी दिवस पर गुरू तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की

गुरु तेग बहादुर(guru tegh bahadur) के शहीदी दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर(himachal cm jaiarm thakur) ने ट्वीट किया, ''सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. धर्म और मानवता की रक्षा के लिए उनका बलिदान हम सबको सदैव प्रेरित करता रहेगा.''

हिमाचल के पांच हेलीपोर्ट 30 नवंबर से होंगे शुरू, प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

हिमाचल में पर्यटन (tourism in himachal) को बढ़ावा देने की तैयारी में प्रदेश सरकार जुट गई है. अब देवभूमि में आने वाले सैलानियों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में पहले से कहीं अधिक सुविधाएं मिलेंगी. अब 30 नवंबर को उड़ान-2 योजना (udaan-2 project) के तहत प्रदेश के पांचों हेलीपोर्ट पर पहली उड़ान पहुंचेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) प्रोजेक्ट की लगातार समीक्षा कर रहे हैं.

MANDI एयरपोर्ट पर घना कोहरा नहीं बनेगा बाधा, 500 मीटर तक VISIBILITY पर LANDING संभव

मंडी में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट(green field airport) पर कोहरा भी जहाज उतरने में बाधा नहीं बन सकेगा. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA)) ने बनने जा रहे नए हेलीपोर्ट(heliport) काे हवाई जहाज की लैंडिंग के लिए पूरी तरह से अनुकूल पाया. वहीं,एयरपोर्ट पर ऐसा यंत्र जगाया जाएगा जिससे 500 मीटर तक विजिबिलिटी(visibility) पर भी लैंडिंग(landing) हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details