हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - latest news

कोरोना काल में प्रदेश में एक बार फिर से पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौटने के साथ ही अब फिल्मों की शूटिंग भी शुरू होने लगी है. हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा और लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Sep 29, 2021, 1:00 PM IST

SURGICAL STRIKE के 5 साल: एक ऐसे कांग्रेसी जिन्होंने किया था सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत

पांच साल पूर्व जब वीरभद्र सिंह हिमाचल के सीएम थे तो 30 सितंबर 2016 को सीएम के सरकारी आवास ओक ओवर में एक आयोजन में उन्होंने भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत किया था. तब उन्होंने कहा था कि कोई भी राष्ट्र अपने यहां विदेशी धरती पर प्रशिक्षण ले रहे आतंकियों द्वारा किए गए हमलों और बेकसूर लोगों की हत्याओं को सहन नहीं कर सकता.

पहाड़ों पर फिदा बॉलीवुड! फिर शुरू हुआ लाइट, कैमरा और एक्शन का दौर, शूटिंग के लिए पहुंचने लगे निर्माता

कोरोना काल में प्रदेश में एक बार फिर से पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौटने के साथ ही अब फिल्मों की शूटिंग भी शुरू होने लगी है. शिमला में शूटिंग करने के लिए आने वाले जितने भी कलाकार हैं, सभी यहां की खूबसूरती के मुरीद हैं. ऐसे में लंबे समय के बाद एक बार फिर से शिमला में फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों व अन्य शूटिंग के लिए नगर निगम में आवेदन आ रहे हैं.

फतेहपुर विधानसभा सीट: भाजपा-कांग्रेस के लिए आसान नहीं है उपचुनाव! AAP भी उतारेगी उमीदवार

हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा और लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां उपचुनाव में जीत का दावा कर रही है. भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी भी इन चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है. ऐसे में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, यह तो वक्त ही बतालाएगा.

पंचायत चुनाव: लाहौल-स्पीति में मतदान जारी, 29 पंचायतों के 80 पोलिंग बूथ पर डाले जा रहे वोट

लाहौल-स्पीति में पहले चरण में 29 पंचायतों के 80 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. दुर्गम इलाकों में जारी पंचायत चुनाव में जिला परिषद लाहौल-स्पीति के 10 पदों के लिए 32 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. पंचायत समिति केलांग के कुल 15 सदस्यों में एक पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुआ है, शेष 14 पदों के लिए 31 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. प्र

नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, शिमला में 62 ग्राम चिट्टे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

शिमला में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढली बाईपास मार्ग पर एक निजी होटल से दो चिट्टा तस्करों को पकड़ा है. आरोपी गुरविंदर सिंह और संजना हरियाणा के पंचकुला से शिमला चिट्टा बेचने आए थे और बाईपास रोड पर एक निजी होटल में ठहरे थे. डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

नाहन में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का हंगामा, जानें पूरा मामला

नाहन में मंगलवार देर रात हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार हिंदू जागरण मंच के कुछ कार्यकर्ता कालीस्थान तालाब के पास रात करीब सवा नौ बजे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे. इस दौरान पुलिस गश्त करते वहां पहुंची. जहां पुलिस ने कार्यकर्ताओं को शहर में बढ़ती चोरी का हवाला देते हुए घर जाने की बात कही.

मंडी: लकड़ी डिपो के कार्यालय में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

जिला मंडी में वन निगम के लकड़ी डिपो के कार्यालय में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. लकड़ी डिपो के कार्यालय प्रभारी एवं वन रक्षक राम सिंह ने बताया कि अग्निकांड के कारण कार्यालय में रखा रिकॉर्ड और अन्य सामान जलकर राख हो गया है. वहीं, यहां पर स्टोर में कुछ लकड़ी और तेजाब भी रखा था जो भी नष्ट हो गए हैं.

21 वर्षों से इस कारण बेकार पड़ी है करोड़ों की जमीन, फ्रांस की इंडस्ट्री को चुनौती देने का था लक्ष्य

प्रदेश में विश्व स्तरीय अंगूर जूस और अंगूर के अन्य उत्पाद तैयार करने के लिए वर्ष 2000 में प्रगतिनगर व नवगाईं में उद्योग स्थापित करने को लेकर प्रदेश सरकार ने निजी कंपनी के साथ एमओयू साइन किया था. दुनिया में विख्यात फ्रांस की इंडस्ट्री (French industry) को चुनौती देने के लक्ष्य को लेकर किए गए इस एमओयू हिमाचल सरकार आज तक सिरे नहीं चढ़ा पाई है.

हिमाचल के आठ जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू, मतदान के समय प्रत्येक मतदाता को मिलेंगे Disposable Gloves

उपचुनावों की घोषणा के बात प्रदेश के आठ जिलों में आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. प्रदेश के जिला मंडी, कुल्लू लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, शिमला, सोलन और कांगड़ा जिले में 5 नवंबर तक चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी. प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों और मंडी लोकसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को मतदान होगा. दो नवंबर को मतगणना के बाद 5 नवंबर को चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. उपचुनावों में करीब 15 लाख 49 हजार मतदाता भाग लेंगे.

चुनावी खर्च निगरानी के लिए शिमला में स्थापित नियंत्रण कक्ष, इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव व्यय निगरानी के दिशा-निर्देशानुसार आगामी उप-चुनाव जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र और मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी खर्चों की निगरानी के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष एवं काॅल सेंटर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कक्ष शिमला में स्थापित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details